यलहंका: कर्नाटक के यालाहंका तालुक में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की है. यलहंका तालुक के सातनूर में एक कुरुक्षेत्र नाटक आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर कई कलाकार परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और वह मंच से नीचे गिर गया उसकी मौत हो गई. मृतक कलाकार की पहचान एन.मुनिकेम्पन्ना के रुप में हुई है. मृतक कलाकार देवनहल्ली तालुक के अरदेशहल्ली का निवासी हैं.
खबर के मुताबिक, शुक्रवार की रात यलहंका तालुक में सातनूर के पास एक कुरुक्षेत्र नाटक आयोजित किया गया था. इस नाटक में कलाकार मुनिकेम्पन्ना शकुनि की भूमिका निभा रहे था. लगभग 1.30 बजे भूमिका निभाते समय गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई. मृतक मुनिकेम्पन्ना एक सेवानिवृत्त व्याख्याता, लेखक और कलाकार के रूप में कार्यरत थे. वह 28वें कन्नड़ साहित्य सम्मेलन देवनहल्ली के अध्यक्ष थे. मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे मुनिकेम्पन्ना के गृहनगर अरदेशहल्ली में होगा.
वहीं, ऐसी ही घटना बुधवार रात कोटा गांधी मैदान के पास श्री धर्मस्थल क्षेत्र में यक्षगान के बाद हुई थी. धर्मस्थल यक्षगान मेले के कलाकार गंगाधर पुत्तूर (60) की यक्षगान प्रस्तुति के बाद अपनी पोशाक उतारते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ें-