रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर करारा प्रहार करने की बात कही है. उसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर कहा कि कश्मीर में पीडीपी या किसी राजनीतिक दल के साथ हमने किसी तरह के समझौते की बात नहीं कही है. इसके साथ ही अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के कश्मीरी पंडितों को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंड़ित कश्मीर जाना चाहते हैं तो हम उनको बसाने के लिए कटिबद्ध हैं.
जम्मू कश्मीर में हमारा किसी से समझौता नहीं: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से समझौते को लेकर जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा यहां किसी से समझौता नहीं है. हमारा न पीडीपी के साथ और ना ही किसी अन्य दलों के साथ समझौता है.
धारा 370 का देश में कोई स्थान नहीं: धारा 370 के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान से धारा 370 पूरी तरह खत्म हो चुका है. हमारे देश में धारा 370 का कोई स्थान नहीं बचा है.
"मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि हमारे देश से धारा 370 खत्म हो चुका है. संविधान से यह पूरी तरह खत्म हो चुका है. इसका देश में कोई स्थान नहीं है. आर्टिकल 370 हमारे संविधान से नष्ट हो चुकी है, भविष्य में इसका कोई स्थान नहीं": अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के समझौते पर शाह का तंज: अमित शाह ने जम्मू कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुए समझौते पर तंज कसा और प्रहार भी किया. उन्होंने मीडिया की तरफ से इस गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर कहा कि" क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के राज्य के लिए अलग झंडा लाने की मांग से सहमत है. मेरा कांग्रेस से सवाल है कि क्या वह अनुच्छेद 370 की वापसी की मांग से सहमत है. अनुच्छेद 370 के चले जाने के बाद कश्मीर में एससी, ST और ओबीसी को जो रिजर्वेशन मिला है. उसे समाप्त करने की जो बात है क्या कांग्रेस उससे सहमत है."
उचित समय पर शुरू होगी जाति जनगणना: जाति सर्वे के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उचित समय पर जातिगत जनगणना शुरू होगी.
इस तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के साथ साथ जम्मू कश्मीर के चुनाव को लेकर बीजेपी की पार्टी लाइन को रखा. उन्होंने आर्टिकल 370 पर दो टूक कहा कि यह संविधान से खत्म हो चुका है.