रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. यहां वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिस इलाके से राष्ट्रपति गुजरेंगी, उसे नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन आईपीएस समेत 2 हजार जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है.
105 छात्रों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पूरे शहर पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है, जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेगी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के तीसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक घंटे के लिए शिरकत करेंगी, जिसमें वह 3 चांसलर मेडल, 67 गोल्ड मेडल और 35 पीएचडी डिग्री प्रदान करेंगी.
थ्री लेयर सुरक्षा
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट पर 11बजे उतरेंगी, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रपति बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर होते हुए मनातू पहुंचेंगी. जिस रास्ते से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस, 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर के अलावा दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गये हैं.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ते के अलावा जैप, आरएएफ, आईआरबी और जगुआर की टीमें तैनात की गई हैं. बिना पास के कार्यक्रम स्थल में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा, सुरक्षा-कारकेड रिहर्सल के बाद जवानों को किया गया ब्रीफ
यह भी पढ़ें: 28 फरवरी को CUJ का तीसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, तैयारी में जुटा विवि प्रबंधन