ETV Bharat / bharat

जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पैदल आवाजाही शुरू, सैकड़ों यात्री कराए गए पार, सेना ने लगाया विशाल भंडारा - landslide in Joshimath - LANDSLIDE IN JOSHIMATH

Army organized a Bhandara in Joshimath of Chamoli जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर चुंगीधार का लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गया है. 9 जुलाई से शुरू हुआ लैंडस्लाइड रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीआरओ कर्मी जैसे ही पैदल रास्ता बनाते हैं, फिर से पहाड़ से बोल्डर गिरने लगते हैं. बीआरओ ने एक बार फिर पैदल आवाजाही के लिए मार्ग खोला है. इस दौरान जोशीमठ में फंसे बदरीनाथ से लौटे तीर्थयात्रियों के लिए सेना ने भंडारा लगाया. रोड बंद होने से फंसे हैरान-परेशान लोगों ने सेना के लगाए भंडारे में भोजन किया.

Army organized a Bhandara
जोशीमठ में पैदल मार्ग खुला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 8:33 AM IST

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पैदल आवाजाही शुरू (Video- ETV Bharat)

चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगी धार के समीप पिछले तीन दिनों से बाधित बदरीनाथ हाईवे को लेकर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल दूसरी बार बीआरओ द्वारा जैसे तैसे हाईवे पर पैदल आवाजाही हेतु मार्ग खोल दिया गया है. जोशीमठ नगर में आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों और वाहन चालकों के लिए भारतीय सेना फिर मददगार साबित हो रही है.

Army organized a Bhandara
सेना ने जोशीमठ में फंसे लोगों के लिए भंडारा लगाया (Photo- ETV Bharat)

जोशीमठ में फंसे लोगों के लिए सेना ने लगाया लंगर: पिछले 48 घंटों से लगातार सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में जवान श्रद्धालुओं को भंडारा लगाकर भोजन और जलपान करा रहे हैं. तीन दिन से सड़क खोलने की आस में अब तीर्थ यात्रियों का मनोबल भी टूटकर जवाब देने लगा था. लिहाजा स्लाइडिंग प्वाइंट पर दोपहिया वाहनों वाले श्रद्धालुओं और पैदल दूसरे छोर पर जाने को आतुर यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते बीआरओ प्रशासन को गुरुवार शाम को हर हाल में कुछ समय के लिए ही सही पैदल मार्ग खोलना चुनौती बन गया.

बीआरओ टीम द्वारा इस चुनौती को पूरा करते हुए गुरुवार शाम को एक बार फिर से पैदल यात्रियों के लिए बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर रास्ता खोल दिया गया. जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की मौजूदगी में दोनों छोर पर खड़े यात्रियों और लोकल लोगों सहित डेली सप्लाई के सामान सब्जियों के कैरेट और अन्य जरूरी सामानों को लेकर आ रहे नेपाली मजदूरों को हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर पर एक-एक करके पंक्तिबद्ध तरीके से सुरक्षित पास कराया गया है. वहीं सड़क मार्ग सुचारू होने में अभी भी समय लगेगा.

Army organized a Bhandara
कई दिन से रास्ते में फंसे लोगों ने सेना के भंडारे में भोजन किया (Photo- ETV Bharat)

9 जुलाई को दो बार हुआ लैंडस्लाइड: जोशीमठ में चुंगी धार पर बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर 9 जुलाई को सुबह बहुत बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद शाम तक रास्ता पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया था. लेकिन देर शाम फिर से पूरा पहाड़ ढहकर नेशनल हाईवे को क्षतिग्रस्त करता हुआ खाई में जा गिरा. गुरुवार सुबह एक बार फिर बीआरओ ने बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पैदल जाने का रास्ता बनाकर सैकड़ों यात्रियों और पोलिंग पार्टियों को सकुशल आगे भेजा. गुरुवार को ही रास्ता खोलने के दौरान बहुत बड़ा बोल्डर फिर से नेशनल हाईवे पर आ गिरा. इस बोल्डर की चपेट में आने से रोड खोल रहे कर्मचारी बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें:

बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पैदल आवाजाही शुरू (Video- ETV Bharat)

चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगी धार के समीप पिछले तीन दिनों से बाधित बदरीनाथ हाईवे को लेकर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल दूसरी बार बीआरओ द्वारा जैसे तैसे हाईवे पर पैदल आवाजाही हेतु मार्ग खोल दिया गया है. जोशीमठ नगर में आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों और वाहन चालकों के लिए भारतीय सेना फिर मददगार साबित हो रही है.

Army organized a Bhandara
सेना ने जोशीमठ में फंसे लोगों के लिए भंडारा लगाया (Photo- ETV Bharat)

जोशीमठ में फंसे लोगों के लिए सेना ने लगाया लंगर: पिछले 48 घंटों से लगातार सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में जवान श्रद्धालुओं को भंडारा लगाकर भोजन और जलपान करा रहे हैं. तीन दिन से सड़क खोलने की आस में अब तीर्थ यात्रियों का मनोबल भी टूटकर जवाब देने लगा था. लिहाजा स्लाइडिंग प्वाइंट पर दोपहिया वाहनों वाले श्रद्धालुओं और पैदल दूसरे छोर पर जाने को आतुर यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते बीआरओ प्रशासन को गुरुवार शाम को हर हाल में कुछ समय के लिए ही सही पैदल मार्ग खोलना चुनौती बन गया.

बीआरओ टीम द्वारा इस चुनौती को पूरा करते हुए गुरुवार शाम को एक बार फिर से पैदल यात्रियों के लिए बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर रास्ता खोल दिया गया. जिसके बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की मौजूदगी में दोनों छोर पर खड़े यात्रियों और लोकल लोगों सहित डेली सप्लाई के सामान सब्जियों के कैरेट और अन्य जरूरी सामानों को लेकर आ रहे नेपाली मजदूरों को हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर पर एक-एक करके पंक्तिबद्ध तरीके से सुरक्षित पास कराया गया है. वहीं सड़क मार्ग सुचारू होने में अभी भी समय लगेगा.

Army organized a Bhandara
कई दिन से रास्ते में फंसे लोगों ने सेना के भंडारे में भोजन किया (Photo- ETV Bharat)

9 जुलाई को दो बार हुआ लैंडस्लाइड: जोशीमठ में चुंगी धार पर बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर 9 जुलाई को सुबह बहुत बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद शाम तक रास्ता पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया था. लेकिन देर शाम फिर से पूरा पहाड़ ढहकर नेशनल हाईवे को क्षतिग्रस्त करता हुआ खाई में जा गिरा. गुरुवार सुबह एक बार फिर बीआरओ ने बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पैदल जाने का रास्ता बनाकर सैकड़ों यात्रियों और पोलिंग पार्टियों को सकुशल आगे भेजा. गुरुवार को ही रास्ता खोलने के दौरान बहुत बड़ा बोल्डर फिर से नेशनल हाईवे पर आ गिरा. इस बोल्डर की चपेट में आने से रोड खोल रहे कर्मचारी बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 12, 2024, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.