श्रीनगर: जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के थल सेनाध्यक्ष पदभार संभालने के बाद बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. पद संभालने के बाद यह पहला मौका है जब थल सेनाध्यक्ष जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं.जम्मू पहुंचने के बाद जनरल द्विवेदी तुरंत पुंछ जिले के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की.
इसके बाद सेना प्रमुख ने पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय का दौरा भी किया, जहां उन्होंने नियंत्रण रेखा (LoC) पर ताजा स्थिति के बारे में फील्ड कमांडरों के साथ बातचीत की. वह आज 16 कोर मुख्यालय नगरोटा जम्मू का भी दौरा करेंगे.
आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित
इस संबंध में रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सेना प्रमुख ने जम्मू प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों के मद्देनजर पुंछ और राजौरी जिले में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि फील्ड कमांडरों से बातचीत के बाद जनरल द्विवेदी जम्मू 16 कोर नगरोटा सेना बेस कैंप पहुंचेंगे, जहां वह सेना कमांडरों, टॉप पुलिस अधिकारियों और खुफिया अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
उधमपुर हेडक्वार्टर में किया काम
अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा से लौटने बाद सेना प्रमुख जम्मू वापस आएंगे और दिन फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उधमपुर हेडक्वार्टर की उत्तरी कमान के सेना कमांडर के रूप में कार्य किया है. यहां से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में सभी तीन सेना कोर को नियंत्रित किया जाता है.