खैरथल. खैरथल के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर हथियारों की खरीद-फरोख्त करने का मामला सामने आया है. वहीं, सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने पर भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही. दरअसल, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर बदमाश अवैध तरीके से हथियार बेचने की पेशकश कर रहे हैं. साथ ही हथियार खरीदने वाले के लिए कांटेक्ट नंबर भी दिए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी के एएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का फेक अकाउंट बनाकर बदमाश अवैध हथियार बेचने की पेशकश कर रहे हैं. साथ ही बदमाशों द्वारा हथियारों की तस्वीर व वीडियो भी अकाउंट पर डाले गए हैं. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप कॉल कर हथियार खरीदने की बात सामने आ रही है. मामले की फिलहाल साइबर टीम जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अकाउंट के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा सभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है और अभी तक तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ की ओर से इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस पर फूटा सांसद बाबा बालकनाथ का गुस्सा, डीएसपी को कहा- पुलिस की वर्दी में गुंडा...धरने पर बैठे
एएसपी अतुल साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राम-राम नमस्कार जी, मेरे भाई को सामान चाहिए तो केवल व्हाट्सएप मैसेज करें जैसे संदेश लिखे गए हैं. इसके अलावा ऑल इंडिया डिलीवरी की भी बात लिखी है. खास बात यह है कि जिस अकाउंट से वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उससे करीब ढाई हजार लोग जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि तिजारा विधायक के नाम से बने फेक अकाउंट पर साइना गुप्ता नाम के शख्स ने बीते 12 अप्रैल को रात 11 बजे एक वीडियो डाला था. दूसरे वीडियो में एक शख्स चार पिस्तौल खरीदने के लिए व्हाट्सएप करने के लिए कह रहा है. साथ ही इस वीडियो में एक शख्स पिस्तौल में बुलेट डालकर फायर करते दिखाई दे रहा है.