ETV Bharat / bharat

अरनपुर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत, गिरफ्तारी के बाद मौत पर उठे सवाल - नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत

Aranpur IED Blast छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस कस्टडी में एक नक्सली की मौत हो गई. अचानक रात में तबियत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में नक्सली ने देर रात दम तोड़ दिया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद अचानक रात को मौत होने पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं. Naxalite Dies In Police Custody

Naxalite Dies In Police Custody in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 5:16 PM IST

दंतेवाड़ा में नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में पुलिस कस्टडी में एक नक्सली की मौत हो गई. उसे एक दिन पहले शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था. शाम को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 12.30 बजे उसने दम तोड़ दिया. दंतेवाड़ा एसपी ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी साझा की है.

अरनपुर IED ब्लास्ट में था हाथ: इस बारे में दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "नक्सली का नाम पोदिया माड़वी (40) है, जो जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेड़का गांव का रहने वाला था. वह अरनपुर IED ब्लास्ट की वारदात में शामिल था. इस हमले में 10 सुरक्षाबल के जवानों सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए थे. यह नक्सली कमांडर कई नक्सली मुठभेड़ और वारदातों में शामिल रहा है.

पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह होगी साफ: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने आगे कहा, "पोदिया माड़वी कौन सी बीमारी से जूझ रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं है. उसकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. जानकारी के अनुसार नक्सली के पोस्टमार्टम के बाद मजिस्ट्रेट जांच के लिए टीम पहुंची है.

गिरफ्तारी के बाद अचानक से उठे सवाल: यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में नक्सली की मौत से ग्रामीणों ने नाराजगी है. पत्नी ने बताया कि "वह 2 साल से टीबी से पीड़ित था, जिसका इलाज चल रहा था. वो ठीक हो चुका था. अभी खेती किसानी का काम करता था." गिरफ्तारी के बाद अचानक रात को मौत होने के बाद परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नक्सली के मौत का कारण पता चल पाएगा.

महासमुंद के पास इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार जलकर खाक
भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कथा का समापन, आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम

दंतेवाड़ा में नक्सली की पुलिस कस्टडी में मौत

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में पुलिस कस्टडी में एक नक्सली की मौत हो गई. उसे एक दिन पहले शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था. शाम को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 12.30 बजे उसने दम तोड़ दिया. दंतेवाड़ा एसपी ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी साझा की है.

अरनपुर IED ब्लास्ट में था हाथ: इस बारे में दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, "नक्सली का नाम पोदिया माड़वी (40) है, जो जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेड़का गांव का रहने वाला था. वह अरनपुर IED ब्लास्ट की वारदात में शामिल था. इस हमले में 10 सुरक्षाबल के जवानों सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए थे. यह नक्सली कमांडर कई नक्सली मुठभेड़ और वारदातों में शामिल रहा है.

पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह होगी साफ: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने आगे कहा, "पोदिया माड़वी कौन सी बीमारी से जूझ रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं है. उसकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. जानकारी के अनुसार नक्सली के पोस्टमार्टम के बाद मजिस्ट्रेट जांच के लिए टीम पहुंची है.

गिरफ्तारी के बाद अचानक से उठे सवाल: यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में नक्सली की मौत से ग्रामीणों ने नाराजगी है. पत्नी ने बताया कि "वह 2 साल से टीबी से पीड़ित था, जिसका इलाज चल रहा था. वो ठीक हो चुका था. अभी खेती किसानी का काम करता था." गिरफ्तारी के बाद अचानक रात को मौत होने के बाद परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नक्सली के मौत का कारण पता चल पाएगा.

महासमुंद के पास इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार जलकर खाक
भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कथा का समापन, आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
Last Updated : Jan 28, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.