ETV Bharat / bharat

अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र; कहा- यूपी में ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को अयोग्य बताकर नियुक्ति से रोका गया - Anupriya Patel Letter

अपना दल एस की अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एससी एसटी व ओबीसी की नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाने की मांग (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:34 PM IST

लखनऊ: अपना दल एस की अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी में एससी एसटी और ओबीसी की नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अनुप्रिया ने कहा है कि सरकारी विभागों में साक्षात्कार के आधार पर भर्तियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और ओबीसी अभ्यर्थियों को 'not found suitable (वह योग्य नहीं है) कहकर नियुक्ति से रोका जा रहा. इसे तत्काल रोक जाना चाहिए.

फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत
अनुप्रिया पटेल ने एससी एसटी व ओबीसी की नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

शुक्रवार को अपना दल एस अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार के अधीन सभी संस्थाओं द्वारा आयोजित सिर्फ साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित पदों पर Not Found Suitable की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए अंत में उन पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करके इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में उत्पन्न हो रहे आक्रोश को रोकने का कष्ट करें.

अनुप्रिया ने लिखा कि यह भी अनुरोध है कि आवश्यक प्राविधान करते हुए सिर्फ साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित पदों को सिर्फ इन्हीं वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाना अनिवार्य किया जाए. चाहे इसके लिए जितनी भी बार नियुक्ति प्रक्रिया करनी पड़े.

ये भी पढ़ें- बड़ा एक्शन! बीजेपी के हार के लिए 150 विधायक जिम्मेदार, 2027 के विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट - Action against BJP MLA

लखनऊ: अपना दल एस की अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी में एससी एसटी और ओबीसी की नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अनुप्रिया ने कहा है कि सरकारी विभागों में साक्षात्कार के आधार पर भर्तियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और ओबीसी अभ्यर्थियों को 'not found suitable (वह योग्य नहीं है) कहकर नियुक्ति से रोका जा रहा. इसे तत्काल रोक जाना चाहिए.

फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत
अनुप्रिया पटेल ने एससी एसटी व ओबीसी की नियुक्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

शुक्रवार को अपना दल एस अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार के अधीन सभी संस्थाओं द्वारा आयोजित सिर्फ साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित पदों पर Not Found Suitable की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए अंत में उन पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करके इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में उत्पन्न हो रहे आक्रोश को रोकने का कष्ट करें.

अनुप्रिया ने लिखा कि यह भी अनुरोध है कि आवश्यक प्राविधान करते हुए सिर्फ साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित पदों को सिर्फ इन्हीं वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाना अनिवार्य किया जाए. चाहे इसके लिए जितनी भी बार नियुक्ति प्रक्रिया करनी पड़े.

ये भी पढ़ें- बड़ा एक्शन! बीजेपी के हार के लिए 150 विधायक जिम्मेदार, 2027 के विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट - Action against BJP MLA

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.