ETV Bharat / bharat

"जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आया है, दिल्ली का CM अभी जेल के अंदर है" - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Anil Vij on Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ज़मानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. इस पर बोलते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आए हैं, दिल्ली का मुख्यमंत्री तो अभी भी जेल के अंदर है. वहीं अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया है और जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर हुए हमले की निंदा की है और कहा है कि किसी को अपनी बात कहनी है तो लोकतंत्र में वोट से बड़ा कुछ नहीं होता.

Anil Vij on Arvind Kejriwal Rahul Gandhi JJP Mla Naina Chautala Convoy Attack Lok sabha Election 2024
"जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आया है, दिल्ली का CM अभी जेल के अंदर है" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 4:10 PM IST

अंबाला : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने आज फिर बेबाकी से बयान देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर करारा वार किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और हरियाणा में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर किए गए हमले की निंदा की है.

"जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर" : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर बोलते हुए कहा कि "जो जेल गए थे, वो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल थे और ज़मानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है. मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है, क्योंकि ना तो मुख्यमंत्री हस्ताक्षर कर सकता है, ना ही मुख्य्मंत्री के ऑफिस जा सकता है और ना ही सचिवालय जा सकता है. उन पर पाबंदियां लगाई गई है. इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है और बाहर सिर्फ अरविंद केजरीवाल आए हैं.

"जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर" (ETV BHARAT)

राहुल गांधी से सवाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि पहले तो राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो जीतेंगे या नहीं जीतेंगे. साथ ही अगर जीतेंगे तो वायनाड से जीतेंगे या रायबरेली से जीतेंगे और अगर दोनों से वे जीत भी जाते हैं तो कौन सी सीट छोड़ेंगे. वायनाड के लोगों को चिंता हो रही है कि कहीं वे यूपी ना भाग जाएं और यूपी वालों को चिंता हो रही है कि कहीं वे वायनाड ना भाग जाएं. राहुल गांधी को पहले इस मामले में जवाब देने की दरकार है.

राहुल गांधी से सवाल (ETV BHARAT)

नैना चौटाला पर हमले की निंदा : जींद के उचाना में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने घटना की निंदा की और कहा कि ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि ये प्रजातंत्र का उत्सव है, इसको उत्सव की तरह ही मनाना चाहिए. विज ने कहा कि अगर किसी को अपनी कोई बात कहनी है तो वोट से बड़ा कुछ नहीं होता. विज ने कहा कि जो भी इस तरह की जोर आजमाइश कर रहा है, ये गलत है क्योंकि चुनाव प्रदेश में शांतिप्रिय होते हैं और इस बार भी शांतिप्रिय होने चाहिए.

नैना चौटाला पर हमले की निंदा (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश

ये भी पढ़ें : "खुश मत होइए, ख्वाहिश अधूरी रहेगी, हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है"...हुड्डा पर विज का अटैक

ये भी पढ़ें : 'नोटों के पहाड़' पर अनिल विज का जोरदार वार, कांग्रेस को बताया 'झूठ की फैक्ट्री', फारूख को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता, चन्नी को PAK एजेंट

अंबाला : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने आज फिर बेबाकी से बयान देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर करारा वार किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और हरियाणा में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर किए गए हमले की निंदा की है.

"जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर" : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर बोलते हुए कहा कि "जो जेल गए थे, वो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल थे और ज़मानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है. मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है, क्योंकि ना तो मुख्यमंत्री हस्ताक्षर कर सकता है, ना ही मुख्य्मंत्री के ऑफिस जा सकता है और ना ही सचिवालय जा सकता है. उन पर पाबंदियां लगाई गई है. इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है और बाहर सिर्फ अरविंद केजरीवाल आए हैं.

"जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर" (ETV BHARAT)

राहुल गांधी से सवाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि पहले तो राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो जीतेंगे या नहीं जीतेंगे. साथ ही अगर जीतेंगे तो वायनाड से जीतेंगे या रायबरेली से जीतेंगे और अगर दोनों से वे जीत भी जाते हैं तो कौन सी सीट छोड़ेंगे. वायनाड के लोगों को चिंता हो रही है कि कहीं वे यूपी ना भाग जाएं और यूपी वालों को चिंता हो रही है कि कहीं वे वायनाड ना भाग जाएं. राहुल गांधी को पहले इस मामले में जवाब देने की दरकार है.

राहुल गांधी से सवाल (ETV BHARAT)

नैना चौटाला पर हमले की निंदा : जींद के उचाना में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने घटना की निंदा की और कहा कि ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि ये प्रजातंत्र का उत्सव है, इसको उत्सव की तरह ही मनाना चाहिए. विज ने कहा कि अगर किसी को अपनी कोई बात कहनी है तो वोट से बड़ा कुछ नहीं होता. विज ने कहा कि जो भी इस तरह की जोर आजमाइश कर रहा है, ये गलत है क्योंकि चुनाव प्रदेश में शांतिप्रिय होते हैं और इस बार भी शांतिप्रिय होने चाहिए.

नैना चौटाला पर हमले की निंदा (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश

ये भी पढ़ें : "खुश मत होइए, ख्वाहिश अधूरी रहेगी, हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है"...हुड्डा पर विज का अटैक

ये भी पढ़ें : 'नोटों के पहाड़' पर अनिल विज का जोरदार वार, कांग्रेस को बताया 'झूठ की फैक्ट्री', फारूख को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता, चन्नी को PAK एजेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.