नेल्लोर: जिले में मुसुनुर टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार नेल्लोर जिले के कवाली में मुसुनुर टोल प्लाजा पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयावह थी कि 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव अभियान चलाया गया. आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया.
लोगों ने टक्कर की आवाज दूर तक सुनी. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. पुलिस ने इस घटना में मारे गए लोगो के परिजनों को सूचना दे दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इतनी तेज टक्कर कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है. कहा जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रक सामने से आ रही निजी ट्रैवल बस से टकरा गई. हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.