डुम्ब्रीगुडा (आंध्र प्रदेश): बिस्किट खाते समय गले में बिस्किट फंस जाने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के डुम्ब्रीगुडा मंडल में शनिवार को हुई. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को तीन साल का बच्चा खेलते समय तेजी से बिस्किट खा रहा था. इसी दौरान अचनाक बिस्किट उसके गले में फंस गया. इससे वह उसकी हालत गंभीर हो गई. वहीं वह सांस भी नहीं ले पा रहा था. हालांकि परिवार के लोगों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए.
बाद में माता-पिता बच्चे को ऑटो से लेकर अराकू वैली क्षेत्रीय चिकित्सा केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे की पहचान डुम्ब्रीगुडा मंडल की सीमा के बोंडुगुडा गांव के किंडांगी तेजा (3) के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि पिछले साल मध्य प्रदेश के सीहोर में एक 11 वर्षीय लड़की की मौत दुपट्टे के गले में फंसने से हो गई थी. उस समय दुपट्टा एक पेड़ से बंधा हुआ था, जहां वह अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी. यह घटना बुधनी के माना इलाके में उसके घर के बाहर हुई थी. मृतक लड़की की पहचान दीपक साहू की बेटी हर्षिता के रूप में हुई थी. इस मामले में परिजनों ने अस्पताल ले जाने से पहले ही पाया कि लड़की की दम घुटने से मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस संबंध में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें - सो रहा था पांच महीने का बच्चा, कुत्ते ने नोंच-नोंच कर मार डाला, शरीर के अंग खा लिए