दतिया। बिजनेसमैन व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर आए. अनंत अंबानी ग्वालियर से सीधे दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद मां धूमावती की रात्रि आरती में शामिल हुए. अनंत अंबानी के आने की खबर सुनते ही उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम भी उमड़ पड़ा.
रोल्स रॉयस कार से दतिया पहुंचे अनंत अंबानी
दरअसल, अनंत अंबानी बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे दतिया पहुंचे. जहां आधा घंटे तक अनंत अंबानी ने पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना की. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर में भारी पुलिस बल के साथ जेड प्लस कमांडो भी तैनात रहे. बताया जा रहा है कि अंनत अंबानी प्राइवेट जेट से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से साढ़े 10 करोड़ की कार रोल्स रॉयस से वाय रोड दतिया पीतांबरा पीठ मां के दरबार पहुंचे थे.
कौन हैं अनंत अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं अनंत अंबानी. मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है. जिनके नाम आकाश, ईशा और अनंत अंबानी है. अनंत अंबानी उनके छोटे बेटे हैं. अंनत अंबानी की हाल ही में प्री वेडिंग हुई. जिसमें देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई. यह प्री वेडिंग का पूरा कार्यक्रम गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था. इस प्री वेडिंग फंक्शन ने देश से लेकर विदेशों के भी मीडिया में सुर्खियां बटोरी.
यहां पढ़ें... बाबा बागेश्वर ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन, धूमावती माई को किया दंडवत प्रणाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे दतिया, मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन |
पूर्व सीएम से भी की मुलाकात
अंनत अंबानी ने पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकत की. वसुंधरा राजे पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं. अंनत अंबानी उनके कक्ष में पहुंचकर करीब 20 मिनिट तक बातचीत की. बता दें अनंत अंबानी देशभर में मंदिरों के भ्रमण कर रहे हैं. मंगलवार रात वे ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर भी पहुंचे थे. इसके बाद वे असम के कामाख्या मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे थे. कामाख्या माता के दर्शन के बाद अनंत अंबानी एमपी के दतिया पीतांबरा माता के मंदिर पहुंचे.