ETV Bharat / bharat

'जिनके पूर्वज पूरे प्रदेश का चारा खा गए, उनके परिवार के लिए नवरात्रि में मछली क्या है' - ANAND MOHAN - ANAND MOHAN

LOK SABHA ELECTION 2024 : पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लालू परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी को भी निशाने पर लिया. कहा कि जिसका पिता पूरे देश का चारा खा गए उसके बेटे नवरात्रि पर मछली खा रहा है यह कौन सी बड़ी बात है. पढ़ें पूरी खबर.

आनंद मोहन
आनंद मोहन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 8:11 PM IST

पूर्व सांसद आनंद मोहन

शिवहरः पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मछली खाने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार के साथ साथ राजद के तमाम नेता को इशारों-इशारों में निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को धर्म-अधर्म से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में चारा खाएं या मछली खाए उससे कुछ होने वाला नहीं है.

चारा घोटाला की दिलाई यादः उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. कहा कि पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी दोनों नए नेता हैं. बता रहे थे कि मै दूध वाला हूं और ये मछली वाला तो मैं बता रहा हूं कि दूध और मांस बैरी होता. उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वज पूरे देश-प्रदेश के जानवरों का चारा खा गए उनके बेटे के लिए नवरात्रि में मछली खाना कौन सी बड़ी बात है.

"जिसके नेता शुरू से कहते रहे हैं कि मंदिर मस्जिद गुलामी का अड्डा है. सरस्वती बदलचन है. हम महिषासुर के खानदान हैं. तुलसीदास की रामायण जातिवादी है, उनको धर्म और अधर्म से को लेना देना नहीं है. उनको पूजा-पाठ से कोई मतबल नहीं रहा. वो मछली खाएं या बिहार का चारा खाएं इससे क्या होगा." -आनंद मोहन, पूर्व सांसद

शिवहर में जनसंपर्कः रविवार को आनंद मोहन शिवहर संसदीय क्षेत्र के मदनपुर में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी है. जनसंपर्क करने के लिए पूर्व सांसद आंनद मोहन पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने फूल का माला पहनाने के साथ आतिशबाजी भी की. नाचते-झूमते गाते हुए पूर्व सांसद का स्वागत किया.

शिवहर से मां-बेटा का संबंधः मदनपुर निवासी आलोक कुमार ने पूर्व सांसद को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया है. आनंद मोहन ने एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की है. कहा की शिवहर के साथ मां-बेटा का मेरा संबंध रहा हैं. हर सुख-दुःख में शिवहर लोकसभा के लोगों का हमेशा साथ मिलता रहा है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के लिए मतदान करने की अपील की है.

मौके पर रास्ट्रीय लोक मोर्चा किसान प्रकोष्ठ के ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विकाश, पारस नाथ सिंह, गंगा ठाकुर, नगिंन्द्र बैठा, नीरज मंडल, गौरव कुमार, सौरव कुमार, मुन्ना कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः 'मां-बेटे और पिता को चुनाव लड़ने के लिए शिवहर ही क्यों सूझता है?' रितु जायसवाल का आनंद मोहन पर बड़ा हमला - Lok Sabha Election 2024

पूर्व सांसद आनंद मोहन

शिवहरः पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मछली खाने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार के साथ साथ राजद के तमाम नेता को इशारों-इशारों में निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को धर्म-अधर्म से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में चारा खाएं या मछली खाए उससे कुछ होने वाला नहीं है.

चारा घोटाला की दिलाई यादः उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. कहा कि पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी दोनों नए नेता हैं. बता रहे थे कि मै दूध वाला हूं और ये मछली वाला तो मैं बता रहा हूं कि दूध और मांस बैरी होता. उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वज पूरे देश-प्रदेश के जानवरों का चारा खा गए उनके बेटे के लिए नवरात्रि में मछली खाना कौन सी बड़ी बात है.

"जिसके नेता शुरू से कहते रहे हैं कि मंदिर मस्जिद गुलामी का अड्डा है. सरस्वती बदलचन है. हम महिषासुर के खानदान हैं. तुलसीदास की रामायण जातिवादी है, उनको धर्म और अधर्म से को लेना देना नहीं है. उनको पूजा-पाठ से कोई मतबल नहीं रहा. वो मछली खाएं या बिहार का चारा खाएं इससे क्या होगा." -आनंद मोहन, पूर्व सांसद

शिवहर में जनसंपर्कः रविवार को आनंद मोहन शिवहर संसदीय क्षेत्र के मदनपुर में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी है. जनसंपर्क करने के लिए पूर्व सांसद आंनद मोहन पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने फूल का माला पहनाने के साथ आतिशबाजी भी की. नाचते-झूमते गाते हुए पूर्व सांसद का स्वागत किया.

शिवहर से मां-बेटा का संबंधः मदनपुर निवासी आलोक कुमार ने पूर्व सांसद को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया है. आनंद मोहन ने एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की है. कहा की शिवहर के साथ मां-बेटा का मेरा संबंध रहा हैं. हर सुख-दुःख में शिवहर लोकसभा के लोगों का हमेशा साथ मिलता रहा है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद के लिए मतदान करने की अपील की है.

मौके पर रास्ट्रीय लोक मोर्चा किसान प्रकोष्ठ के ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विकाश, पारस नाथ सिंह, गंगा ठाकुर, नगिंन्द्र बैठा, नीरज मंडल, गौरव कुमार, सौरव कुमार, मुन्ना कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः 'मां-बेटे और पिता को चुनाव लड़ने के लिए शिवहर ही क्यों सूझता है?' रितु जायसवाल का आनंद मोहन पर बड़ा हमला - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.