ETV Bharat / bharat

पिता की मौत के बाद 10 साल के बेटे ने उठाया परिवार का बोझ, हिम्मत देख आनंद महिंद्रा ने किया ये ऐलान - Delhi Viral Boy - DELHI VIRAL BOY

दिल्ली के वायरल बॉय जसप्रीत सिंह की हिम्मत को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बच्चे की हिम्मत की तारीफ की और मदद का ऐलान किया है.

वायरल ब्वॉय जसप्रीत सिंह
वायरल ब्वॉय जसप्रीत सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 6:13 PM IST

Updated : May 6, 2024, 7:24 PM IST

दिल्ली के वायरल बॉय जसप्रीत सिंह से बातचीत करते हुए (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 10 साल के बच्चे ने अपने पिता की मौत के बाद अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी है. दिल्ली के वायरल बॉय जसप्रीत सिंह की हिम्मत देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए महिंद्रा ने लिखा, ''हिम्मत का नाम जसप्रीत है, लेकिन उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए. वह दिल्ली के तिलक नगर में रहते हैं. यदि किसी के पास उनका कॉन्टैक्ट नंबर है तो कृपया साझा करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं.''

इस पर गुरमुख ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि आज जानकारी मिली है कि आनंद महिंद्रा ने जसप्रीत को पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया है, जिससे वह काफी खुश हैं. तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने भी हमारी मदद की है. उन्होंने बताया कि इसमें वायरल इंडियन फूड और मिस्टर फूड सिंह दोनों ने उनके वीडियो को वायरल किया था, जिसकी वजह से आज लोग हमें जान पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई और लोगों ने भी हमारी मदद के लिए आगे आए हैं.

गुरुमुख ने बताया कि जसप्रीत, हरदीप सिंह का बेटा है और वह राजधानी के तिलक नगर स्थित तिलक विहार का रहने वाला है. वे दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई करता है. जसप्रीत और उनके परिवार में एक छोटी बहन और मां हैं. उनके पिता की 14 अप्रैल को टीबी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. इसके बाद वह परिवार के एकमात्र आर्थिक सहारा बने, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता के बिजनेस की जिम्मेदारी संभाली ली. इस काम में उनके चचेरे भाई गुरमुख सिंह उनकी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें : आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक यूजर को दिया करारा जवाब, जब उसने कंपनी की कारों को कहा

उन्होंने बताया कि इतनी कम उम्र में जसप्रीत को काम करना पड़ रहा है, लेकिन वह अपनी पढ़ाई से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. वह हर दिन स्कूल जाता है और फिर शाम 4 बजे से 6 बजे तक ट्यूशन के लिए जाता है. इसके बाद वह 7 बजे स्टॉल पर आते हैं, फिर दोनों मिलकर काम करते हैं. हालांकि पहले स्टॉल पर जसप्रीत की मां भी आती थीं, लेकिन उन्हें इस काम की ज्यादा समझ नहीं है. इसलिए अब वह नहीं आती.

ये भी पढ़ें : मुंबई के डब्बावाले लंदन में ? आनंद महिंद्रा बोले 'रिवर्स कॉलोनाइजेशन

दिल्ली के वायरल बॉय जसप्रीत सिंह से बातचीत करते हुए (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 10 साल के बच्चे ने अपने पिता की मौत के बाद अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी है. दिल्ली के वायरल बॉय जसप्रीत सिंह की हिम्मत देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए महिंद्रा ने लिखा, ''हिम्मत का नाम जसप्रीत है, लेकिन उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए. वह दिल्ली के तिलक नगर में रहते हैं. यदि किसी के पास उनका कॉन्टैक्ट नंबर है तो कृपया साझा करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं.''

इस पर गुरमुख ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि आज जानकारी मिली है कि आनंद महिंद्रा ने जसप्रीत को पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया है, जिससे वह काफी खुश हैं. तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने भी हमारी मदद की है. उन्होंने बताया कि इसमें वायरल इंडियन फूड और मिस्टर फूड सिंह दोनों ने उनके वीडियो को वायरल किया था, जिसकी वजह से आज लोग हमें जान पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई और लोगों ने भी हमारी मदद के लिए आगे आए हैं.

गुरुमुख ने बताया कि जसप्रीत, हरदीप सिंह का बेटा है और वह राजधानी के तिलक नगर स्थित तिलक विहार का रहने वाला है. वे दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई करता है. जसप्रीत और उनके परिवार में एक छोटी बहन और मां हैं. उनके पिता की 14 अप्रैल को टीबी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी. इसके बाद वह परिवार के एकमात्र आर्थिक सहारा बने, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता के बिजनेस की जिम्मेदारी संभाली ली. इस काम में उनके चचेरे भाई गुरमुख सिंह उनकी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें : आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक यूजर को दिया करारा जवाब, जब उसने कंपनी की कारों को कहा

उन्होंने बताया कि इतनी कम उम्र में जसप्रीत को काम करना पड़ रहा है, लेकिन वह अपनी पढ़ाई से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. वह हर दिन स्कूल जाता है और फिर शाम 4 बजे से 6 बजे तक ट्यूशन के लिए जाता है. इसके बाद वह 7 बजे स्टॉल पर आते हैं, फिर दोनों मिलकर काम करते हैं. हालांकि पहले स्टॉल पर जसप्रीत की मां भी आती थीं, लेकिन उन्हें इस काम की ज्यादा समझ नहीं है. इसलिए अब वह नहीं आती.

ये भी पढ़ें : मुंबई के डब्बावाले लंदन में ? आनंद महिंद्रा बोले 'रिवर्स कॉलोनाइजेशन

Last Updated : May 6, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.