सोपोर: जम्मू कश्मीर के सोपोर के इलाके में चेक मोहल्ला नौपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. चेक मोहल्ला नौपोरा में पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर हैं. वहीं, एक आम नागरिक के घायल होने की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दो आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने चेक मोहल्ला नौपोरा इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है. खबर के मुताबिक, सुरक्षा बल के जवानों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बता दें कि, सीमा पार से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकी मौके की तलाश में रहते हैं.
बता दें कि, पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू होने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, नौपोरा इलाके में गोलीबारी जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकियों के आने की सूचना मिली थी. जब सुरक्षा बल के जवान उनके पास पहुंचे तो उन्होंने उन अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पोजीशन लेकर आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बताया गया था कि आतंकी घने जंगलों में छिपे गए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के रेन्जी जंगलों में आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी थी. बता दें कि, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने और घाटी में शांति बहाली के लिए प्रयास कर रही है. इसके सकारात्म नतीजे भी निकल कर सामने आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक सेना के आतंकियों के खिलाफ अभियान से पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के आकाओं के हौसले पस्त होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी