पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए नामांकन कराने बिहार विधानमंडल पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पिछले दिनों बिहार दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने की चेतावनी दी है. तो इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि 'यहां एक बार अमित शाह लिफ्ट में फंसे थे न.' इतना कहकर लालू यादव आगे बढ़ गए.
क्या है अमित शाह के लिफ्ट में फंसने वाली घटना? : 21 अगस्त 2015, 2014 के लोकसभा चुनाव के ठीक एक साल बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना था. अमित शाह बिहार दौरे पर थे. जिस होटल में अमित शाह ठहरे थे, अचानक वहां का लिफ्ट खराब हो गया और अमित शाह लिफ्ट के अंदर करीब 30 मिनट तक फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला गया था.
अमित शाह लिफ्ट में, लालू ने ली थी चुटकी : इस घटना के बाद जब लालू यादव से अमित शाह को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि ''इतना मोटा आदमी को लिफ्ट में घुसना नहीं चाहिए. बिहार का लिफ्ट छोटा हैं. इसलिए उसमें घुसने से परहेज करना चाहिए''. दूसरी तरफ इस घटना के बाद काफी हल्ला मचा था. बीजेपी ने इसकी जांच कराने की मांग की थी.
माफियाओं पर क्या बोले थे अमित शाह? : शनिवार को पालीगंज में अमित शाह ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में भू-माफिया, बालू माफिया और गरीबों का शोषण करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. इसके लिए एक कमेटी बनेगी और इन लोगों को (भू माफिया) जेल में डालेंगे. इस दौरान अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र किया था.
'वो कुछ भी बोले, हम डरने वाले नहीं' : वहीं बिहार विधानमंडल पहुंची राबड़ी देवी ने कहा कि नोटबंदी में खुद का घर भर लिया और आज दूसरो को धमकी दे रहे है. आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि ये लोग (अमित शाह) फालतू बात करते हैं. नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते है. उन्होंने नया क्या कहा है, हम लोग उनसे डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : भू-माफिया को उल्टा लटकाने के बयान का विजय चौधरी ने किया समर्थन, बोले-'अमित शाह ने एकदम सही कहा'
ये भी पढ़ें : 2024 में बीजेपी को उलटा लटकाएगी जनता, अमित शाह के परिवारवाद पर प्रहार से भड़की आरजेडी