ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने गांधीनगर से अपना नामांकन दाखिल किया, विजय मुहूर्त पर जमा किया पर्चा - Amit Shah files nomination - AMIT SHAH FILES NOMINATION

Amit Shah files nomination: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा सीट गांधीनगर से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने विजय मुहूर्त पर अपना पर्चा दाखिल किया. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

11
11
author img

By PTI

Published : Apr 19, 2024, 1:46 PM IST

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शाह गांधीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।.शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने ठीक दोपहर 12.39 बजे, विजय मुहूर्त पर पर्चा दाखिल किया. अमित शाह गांधीनगर कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा. गृह मंत्री शाह ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

देश में सात चरणों में चुनाव, रिजल्ट 4 जून को
देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 26 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही पूरे देश में मतगणना 4 जून को संपन्न होगी. इसके साथ ही पता लग जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बन रही है.

दूसरे और तीसरे चरण पर कांग्रेस और बीजेपी का फोकस
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के चुनावों की तैयारी कर ली है. राहुल और प्रियंका बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. राहुल 20 अप्रैल को बिहार की भागलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए और 21 अप्रैल को सतना सीट से उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम, केरल में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और उम्मीदवार भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अभी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें: बिहार,केरल में प्रियंका और राहुल करेंगे 'धुंआधार' रैली, दूसरे चरण के चुनाव पर कांग्रेस का 'फोकस'

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शाह गांधीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।.शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने ठीक दोपहर 12.39 बजे, विजय मुहूर्त पर पर्चा दाखिल किया. अमित शाह गांधीनगर कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा. गृह मंत्री शाह ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

देश में सात चरणों में चुनाव, रिजल्ट 4 जून को
देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 26 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही पूरे देश में मतगणना 4 जून को संपन्न होगी. इसके साथ ही पता लग जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बन रही है.

दूसरे और तीसरे चरण पर कांग्रेस और बीजेपी का फोकस
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने दूसरे चरण के चुनावों की तैयारी कर ली है. राहुल और प्रियंका बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. राहुल 20 अप्रैल को बिहार की भागलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए और 21 अप्रैल को सतना सीट से उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रियंका गांधी 20 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम, केरल में पार्टी उम्मीदवार और कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और उम्मीदवार भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अभी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें: बिहार,केरल में प्रियंका और राहुल करेंगे 'धुंआधार' रैली, दूसरे चरण के चुनाव पर कांग्रेस का 'फोकस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.