ETV Bharat / bharat

ओडिशा दौरे पर अमित शाह ने जनता से BJD सरकार को हटाने का किया आग्रह - Shah public rally in sonepur odisha - SHAH PUBLIC RALLY IN SONEPUR ODISHA

Amit Shah in Odisha: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा के लोगों से चुनाव में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार को बाहर करने का आग्रह किया. बता दें कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.

AMIT SHAH APPEALS PEOPLE TO OUST BJD GOVT. FOR REAL DEVELOPMENT OF ODISHA.
गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से बीजद सरकार को हटाने का किया आग्रह.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 8:06 PM IST

सोनपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ओडिशा के सोनपुर में 'विजय संकल्प समावेश' में भाग लिया. अमित शाह ने गुरुवार को लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 में ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार को बाहर करने का आग्रह किया. शाह ने राज्य की जनता से बीजेपी को वोट देने का अनुरोध किया.

अमित शाह ने अपने संबोधन में जनता से कहा, 'ओडिशा में सबसे अधिक खनिज संसाधन हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ओडिशा सबसे गरीब राज्य है. यहां की बीजद सरकार सिर्फ लोगों को लूट रही है. अब समय आ गया है कि ओडिशा के सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जाए. सभी किसानों को समृद्ध बनाया जाए, ओडिशा को विकास प्रक्रिया में शामिल किया जाए'.

सीएम नवीन-पांडियन पर बोला हमला: सुबरनापुर में 'विजय संकल्प समावेश' में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5टी ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियन दोनों पर निशाना साधा. शाह ने कहा, 'इस बीजेडी सरकार ने न केवल ओडिशा को लूटा है, बल्कि अधिकारियों के साथ मिलकर ओडिशा को भ्रष्ट कर रही है. इसके साथ ही ओडिशा भाषा और गौरव भी छीन लिया गया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछले 10 वर्षों में देश में कई विकास कार्य हुए हैं. यह यहां 20 से अधिक वर्षों से हैं, पर इनकी सरकार रहते हुए ओडिशा आज भी पिछड़ा हुआ है'.

शाह ने उठाया खनन मुद्दा: शाह ने कहा, 'ओडिशा के पास सबसे बड़ी खनिज संपदा है, लेकिन यहां कोई समृद्धि नहीं है. ओडिशा के लाखों लोग काम के लिए मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब जा रहे हैं. मैं आज सभी से वादा करता हूं, हम नवीन सरकार को हटाएंगे और उसकी जगह डबल इंजन की सरकार बनाएंगे'.

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना: गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण रोक दिया था. मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने 5 साल के अंदर मंदिर का भूमि पूजन शुरू किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. जब देश की जनता ने पीएम मोदी को वोट दिया तो उन्होंने भूमि पूजन पूरा किया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया. यहां ओडिशा में राज्य सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह से ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन ओडिशा के लोगों ने ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया.

कश्मीर मुद्दे पर खड़गे पर हमला: शाह ने कश्मीर मुद्दा उठाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा, 'खड़गे जी कहते थे कि ओडिशा को कश्मीर की चिंता नहीं है. कश्मीर का मुद्दा आने पर ओडिशा का हर युवा अपनी जान देने से नहीं हिचकिचाएगा. कांग्रेस 70 साल से धारा 370 का पालन कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया'.

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दे रहे हैं, लेकिन नवीन सरकार इस योजना पर पानी फेर रही है. जब डबल इंजन की सरकार आएगी तो ओडिशा के हर घर में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. 5 लाख तक का मेडिकल खर्च कवर किया जाएगा और कॉटन हैंडलूम मिल्स, फिशरीज कॉलेज, आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा'.

पढ़ें: कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह, कहा- 'बटन अमरावती में दबाइए, करंट इटली में लगे'

सोनपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ओडिशा के सोनपुर में 'विजय संकल्प समावेश' में भाग लिया. अमित शाह ने गुरुवार को लोगों से लोकसभा चुनाव 2024 में ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार को बाहर करने का आग्रह किया. शाह ने राज्य की जनता से बीजेपी को वोट देने का अनुरोध किया.

अमित शाह ने अपने संबोधन में जनता से कहा, 'ओडिशा में सबसे अधिक खनिज संसाधन हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ओडिशा सबसे गरीब राज्य है. यहां की बीजद सरकार सिर्फ लोगों को लूट रही है. अब समय आ गया है कि ओडिशा के सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जाए. सभी किसानों को समृद्ध बनाया जाए, ओडिशा को विकास प्रक्रिया में शामिल किया जाए'.

सीएम नवीन-पांडियन पर बोला हमला: सुबरनापुर में 'विजय संकल्प समावेश' में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5टी ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियन दोनों पर निशाना साधा. शाह ने कहा, 'इस बीजेडी सरकार ने न केवल ओडिशा को लूटा है, बल्कि अधिकारियों के साथ मिलकर ओडिशा को भ्रष्ट कर रही है. इसके साथ ही ओडिशा भाषा और गौरव भी छीन लिया गया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछले 10 वर्षों में देश में कई विकास कार्य हुए हैं. यह यहां 20 से अधिक वर्षों से हैं, पर इनकी सरकार रहते हुए ओडिशा आज भी पिछड़ा हुआ है'.

शाह ने उठाया खनन मुद्दा: शाह ने कहा, 'ओडिशा के पास सबसे बड़ी खनिज संपदा है, लेकिन यहां कोई समृद्धि नहीं है. ओडिशा के लाखों लोग काम के लिए मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब जा रहे हैं. मैं आज सभी से वादा करता हूं, हम नवीन सरकार को हटाएंगे और उसकी जगह डबल इंजन की सरकार बनाएंगे'.

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना: गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण रोक दिया था. मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने 5 साल के अंदर मंदिर का भूमि पूजन शुरू किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. जब देश की जनता ने पीएम मोदी को वोट दिया तो उन्होंने भूमि पूजन पूरा किया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया. यहां ओडिशा में राज्य सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह से ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन ओडिशा के लोगों ने ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया.

कश्मीर मुद्दे पर खड़गे पर हमला: शाह ने कश्मीर मुद्दा उठाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा, 'खड़गे जी कहते थे कि ओडिशा को कश्मीर की चिंता नहीं है. कश्मीर का मुद्दा आने पर ओडिशा का हर युवा अपनी जान देने से नहीं हिचकिचाएगा. कांग्रेस 70 साल से धारा 370 का पालन कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया'.

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दे रहे हैं, लेकिन नवीन सरकार इस योजना पर पानी फेर रही है. जब डबल इंजन की सरकार आएगी तो ओडिशा के हर घर में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. 5 लाख तक का मेडिकल खर्च कवर किया जाएगा और कॉटन हैंडलूम मिल्स, फिशरीज कॉलेज, आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा'.

पढ़ें: कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह, कहा- 'बटन अमरावती में दबाइए, करंट इटली में लगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.