ETV Bharat / bharat

अमरवाड़ा के उपचुनाव में दिग्गजों की फौज, बीजेपी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संख्या सुनकर उड़ जायेंगे होश - Amarwara By Poll Star Campaigner

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:49 AM IST

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उप चुनाव होना है. ये सीट कांग्रेस भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. यहां पर गोंगपा भी भाजपा कांग्रेस को टक्कर देने की स्थिति में नजर आ रही है. ऐसे में तीनों दलों ने अपने स्टार प्रचारकों का जखीरा उतार दिया है.

Amarwara By Poll 2024
Amarwara By Poll 2024 (ETV Bharat Graphics)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाला उपचुनाव सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के लिए कितना अहम है इस बात का अंदाजा स्टार प्रचारकों की लिस्ट देखकर लगाया जा सकता है. बीजेपी ने जहां कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत 35 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.

Amarwara By Poll 2024
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन (ETV Bharat)

बीजेपी ने 35 तो कांग्रेस में 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे

10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं बीजेपी ने पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने एकदम नया चेहरा धीरनशा इनवाती को मौका दिया है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसलिए उपचुनाव में कोई गलती ना हो जाए और जीत हर कीमत पर मिल जाए इसके चलते मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने 35 स्टार प्रचारक अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए लगाया है, तो वहीं कांग्रेस भी अपनी सीट को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी दी है.

Amarwara By Poll 2024
कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

CM करीब 7 सभाएं और रोड शो करेंगे, जीतू पटवारी ने भी डाला डेरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा विधानसभा में करीब सात सभाएं और रोड शो करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीताने की जिम्मेदारी पीएचई मंत्री संपत्तियां उईके को सौंपी गई है. संपत्तिया ऊइके चुनाव तक अमरवाड़ा में ही अपना डेरा जमाए हुए हैं. इसके अलावा हर दिन अलग-अलग बड़े नेता हैं प्रचार करने अमरवाड़ा विधानसभा में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी तीन दिनों तक लगातार अमरवाड़ा में रहेंगे और वे संगठन के साथ-साथ जनसभाएं भी करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान के विधायक अलग-अलग गांव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं नजर आ रहे हैं.

Amarwara By Poll 2024
गोंगपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रचार में भी प्रदेश के नेताओं ने डाला डेरा

अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निर्णायक भूमिका में हमेशा रही है. इस बार भी देवरावेन भलावी दोनों पार्टियों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई आदिवासी संगठनों को लाकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना दम दिखा रही है. इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी यानी बाप का भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को समर्थन मिला है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना है कि बीजेपी का कैंडिडेट धोखेबाज है. दल बदल कर जनता को ठग रहा है तो वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट को अपने बाप की विरासत के नाम पर बता रहा हैं, अब यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:

चुनाव जीतने पर कांग्रेस अमरवाड़ा में बनवाएगी जशोदाबेन का मंदिर, पूर्व मंत्री के इस ऐलान का जानिए राज

जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार

9 महीने में तीसरी बार वोट डालेंगे अमरवाड़ा के मतदाता

अमरवाड़ा के मतदाताओं के लिए पहला ऐसा मौका है जब वे 9 महीने के भीतर तीसरी बार वोट डालेंगे. साल 2013 से लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था इस वजह से खाली हुई अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से आदिवासियों के आस्था का केंद्र आंचलकुंड दादा धूनी वाले दरबार के छोटे पुजारी को मैदान में उतारकर मामला रोचक बना दिया है. अमरवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं ने नवंबर 2023 में विधानसभा के लिए वोट किया था इसके बाद फिर 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए वोट किया और अब 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव के लिए फिर वोट करेंगे.

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाला उपचुनाव सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के लिए कितना अहम है इस बात का अंदाजा स्टार प्रचारकों की लिस्ट देखकर लगाया जा सकता है. बीजेपी ने जहां कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत 35 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है.

Amarwara By Poll 2024
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन (ETV Bharat)

बीजेपी ने 35 तो कांग्रेस में 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे

10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं बीजेपी ने पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने एकदम नया चेहरा धीरनशा इनवाती को मौका दिया है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसलिए उपचुनाव में कोई गलती ना हो जाए और जीत हर कीमत पर मिल जाए इसके चलते मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने 35 स्टार प्रचारक अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए लगाया है, तो वहीं कांग्रेस भी अपनी सीट को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों को चुनाव जीताने की जिम्मेदारी दी है.

Amarwara By Poll 2024
कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

CM करीब 7 सभाएं और रोड शो करेंगे, जीतू पटवारी ने भी डाला डेरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा विधानसभा में करीब सात सभाएं और रोड शो करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीताने की जिम्मेदारी पीएचई मंत्री संपत्तियां उईके को सौंपी गई है. संपत्तिया ऊइके चुनाव तक अमरवाड़ा में ही अपना डेरा जमाए हुए हैं. इसके अलावा हर दिन अलग-अलग बड़े नेता हैं प्रचार करने अमरवाड़ा विधानसभा में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी तीन दिनों तक लगातार अमरवाड़ा में रहेंगे और वे संगठन के साथ-साथ जनसभाएं भी करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान के विधायक अलग-अलग गांव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं नजर आ रहे हैं.

Amarwara By Poll 2024
गोंगपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रचार में भी प्रदेश के नेताओं ने डाला डेरा

अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निर्णायक भूमिका में हमेशा रही है. इस बार भी देवरावेन भलावी दोनों पार्टियों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई आदिवासी संगठनों को लाकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना दम दिखा रही है. इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी यानी बाप का भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को समर्थन मिला है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना है कि बीजेपी का कैंडिडेट धोखेबाज है. दल बदल कर जनता को ठग रहा है तो वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट को अपने बाप की विरासत के नाम पर बता रहा हैं, अब यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:

चुनाव जीतने पर कांग्रेस अमरवाड़ा में बनवाएगी जशोदाबेन का मंदिर, पूर्व मंत्री के इस ऐलान का जानिए राज

जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार

9 महीने में तीसरी बार वोट डालेंगे अमरवाड़ा के मतदाता

अमरवाड़ा के मतदाताओं के लिए पहला ऐसा मौका है जब वे 9 महीने के भीतर तीसरी बार वोट डालेंगे. साल 2013 से लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था इस वजह से खाली हुई अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से आदिवासियों के आस्था का केंद्र आंचलकुंड दादा धूनी वाले दरबार के छोटे पुजारी को मैदान में उतारकर मामला रोचक बना दिया है. अमरवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं ने नवंबर 2023 में विधानसभा के लिए वोट किया था इसके बाद फिर 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए वोट किया और अब 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव के लिए फिर वोट करेंगे.

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.