ETV Bharat / bharat

तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं - BIHAR RJD MLA

Bihar Floor Test: 12 फरवरी का दिन बिहार के लिए अहम है. सरकार की अग्नि परीक्षा होनी है. इससे पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. टूट के डर से कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया तो बीजेपी के विधायकों को बोधगया. वहीं अब आरजेडी ने भी अपने विधायकों पर पहरा लगा दिया है. आरजेडी ने अपने विधायकों को बैठक के लए बुलाया और तेजस्वी यादव के आवास पर रोक दिया.

तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं
तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 8:27 PM IST

न नजरबंदी नहीं हमारे विधायक साथ रहना चाह रहे हैं- मनोज झा

पटना: बिहार में आरजेडी को ऑपरेशन लोटस का डर है. नई सरकार के गठन के बाद सोमवार यानी कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले 11 फरवरी को जेडीयू ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए दए हैं. इस बीच आरजेडी ने अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोक दिया है. वाम दल के विधायकों को भी साथ में रोका गया है. आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि सभी विधायकों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. इसलिए वो वोटिंग होने तक साथ ही रहेंगे.

''जो विधायक गया में जाएं वो कार्यशाला है और जो विधायक पटना में एक साथ रहना चाह रहे हैं वो अप्रीतिकर लग रहा है? हमारे विधायक एकजुट हैं. यहां सभी विधायक पहुंचे हैं'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

RJD विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया: आरजेडी विधायकों की बैठक तेजस्वी यादव की आवास पर थी. 4:00 बजे से सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में जाने के दौरान मोबाइल फोन बाहर ही जमा करवा लिया गया. बैठक के बाद अब सभी विधायकों का सामान धीरे-धीरे करके तेजस्वी आवास में जा रहा है.

पहुंचाया गया विधायकों का सामान: सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव के आवास में ही यह विधायक फिलहाल रहेंगे. जिस तरह से सभी दल 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों की एकजुटता सुनिश्चित कर रही है, ठीक वैसे ही आरजेडी की भी अपने माननीयों पर नजर है.

'फ्लोर टेस्ट तक सभी यहीं रहेंगे'- सूत्र: फिलहाल आरजेडी के विधायकों का सामान तेजस्वी के आवास के अंदर भेज दिया गया है. विधायक के जो लोग हैं वह किसी का कंबल किसी का दवा इत्यादि लेकर तेजस्वी आवास में पहुंचे हैं. अब आगे क्या होगा वह समय बताएगा लेकिन फिलहाल अभी तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में राजद के सभी विधायक और वाम दल के सभी विधायक मौजूद हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार सभी आरजेडी और वाम दल के विधायक फ्लोर टेस्ट तक इसी आवास में रहेंगे.

बिहार की सियासत में घमासान: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक रविवार को हैदराबाद से पटना आने वाले हैं विधायकों के टूटने की आशंका के डर से सभी को हैदराबाद भेजा गया था. वहीं बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को बोधगया में विशेष प्रशिक्षण शिविर के नाम पर एकजुट करके रखा है. हालांकि इस कार्यशाला से पांच विधायकों ने दूरी बना रखी है. वहीं जेडीयू के भोज में सात विधायक नहीं पहुंचे. इसके पीछे पार्टियां अपना-अपना तर्क दे रही हैं. गुलाटी मार पॉलिटिक्स के कयास भी लगने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'

JDU के भोज में 9 विधायक नहीं पहुंचे, मची खलबली ! ये हैं उनके नाम

बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'

न नजरबंदी नहीं हमारे विधायक साथ रहना चाह रहे हैं- मनोज झा

पटना: बिहार में आरजेडी को ऑपरेशन लोटस का डर है. नई सरकार के गठन के बाद सोमवार यानी कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले 11 फरवरी को जेडीयू ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए दए हैं. इस बीच आरजेडी ने अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोक दिया है. वाम दल के विधायकों को भी साथ में रोका गया है. आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि सभी विधायकों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. इसलिए वो वोटिंग होने तक साथ ही रहेंगे.

''जो विधायक गया में जाएं वो कार्यशाला है और जो विधायक पटना में एक साथ रहना चाह रहे हैं वो अप्रीतिकर लग रहा है? हमारे विधायक एकजुट हैं. यहां सभी विधायक पहुंचे हैं'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

RJD विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया: आरजेडी विधायकों की बैठक तेजस्वी यादव की आवास पर थी. 4:00 बजे से सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में जाने के दौरान मोबाइल फोन बाहर ही जमा करवा लिया गया. बैठक के बाद अब सभी विधायकों का सामान धीरे-धीरे करके तेजस्वी आवास में जा रहा है.

पहुंचाया गया विधायकों का सामान: सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव के आवास में ही यह विधायक फिलहाल रहेंगे. जिस तरह से सभी दल 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों की एकजुटता सुनिश्चित कर रही है, ठीक वैसे ही आरजेडी की भी अपने माननीयों पर नजर है.

'फ्लोर टेस्ट तक सभी यहीं रहेंगे'- सूत्र: फिलहाल आरजेडी के विधायकों का सामान तेजस्वी के आवास के अंदर भेज दिया गया है. विधायक के जो लोग हैं वह किसी का कंबल किसी का दवा इत्यादि लेकर तेजस्वी आवास में पहुंचे हैं. अब आगे क्या होगा वह समय बताएगा लेकिन फिलहाल अभी तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में राजद के सभी विधायक और वाम दल के सभी विधायक मौजूद हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार सभी आरजेडी और वाम दल के विधायक फ्लोर टेस्ट तक इसी आवास में रहेंगे.

बिहार की सियासत में घमासान: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक रविवार को हैदराबाद से पटना आने वाले हैं विधायकों के टूटने की आशंका के डर से सभी को हैदराबाद भेजा गया था. वहीं बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को बोधगया में विशेष प्रशिक्षण शिविर के नाम पर एकजुट करके रखा है. हालांकि इस कार्यशाला से पांच विधायकों ने दूरी बना रखी है. वहीं जेडीयू के भोज में सात विधायक नहीं पहुंचे. इसके पीछे पार्टियां अपना-अपना तर्क दे रही हैं. गुलाटी मार पॉलिटिक्स के कयास भी लगने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-

JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'

JDU के भोज में 9 विधायक नहीं पहुंचे, मची खलबली ! ये हैं उनके नाम

बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'

Last Updated : Feb 10, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.