ETV Bharat / bharat

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़े, ईडी ने किया समन - Al Qaeda suspected terrorist

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 3:11 PM IST

ED investigation. झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से भी जुड़े हो सकते हैं. इस मामले में ईडी ने एक समन भी जारी किया है. अब यह जांच की जा रही है कि जमीन घोटाला से मिली राशि से आतंकी फंडिग तो नहीं हुई है.

Al Qaeda suspected terrorist Dr Ishtiaq links with land scam
ईडी ऑफिस और डॉक्टर इश्तियाक (ईटीवी भारत)

रांचीः झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए मेडिका अस्पताल के डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से भी जुड़ने की आशंका के बीच ईडी भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस मामले में बबलू खान नाम के शख्स को समन किया है. ईडी अब यह जांच कर रही है कि जमीन घोटाले से अर्जित राशि से कहीं आतंकी संगठन को फंडिंग तो नहीं हुई है.

जेल में बंद अफसर और ताल्हा का रिश्तेदार है बबलू खान

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक अहमद के तार रांची जमीन घोटाले से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले बबलू खान को समन देकर एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए तलब किया है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान और ताल्हा खान का बबलू खान रिश्तेदार है. जानकारी के अनुसार एटीएस के द्वारा गिरफ्तार डॉ इश्तियाक बबलू खान के अस्पताल से जुड़ा रहा है. दोनों की पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. गौरतलब है कि अफसर अली और ताल्हा खान सेना जमीन घोटाला और हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं.

गुरुवार को हुई थी डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी थी. एटीएस की टीम ने इश्तियाक को गिरफ्तार किया, इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस उसे गुप्त ठिकाने पर ले गई जहां पूछताछ कर यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में गतिविधि की जानकारी उससे जुटाई गई. इसी जानकारी के आधार पर देश के अलग अलग हिस्सों में दबिश दी गई. डॉक्टर इश्तियाक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी है.

बड़ी साजिश का खुलासा

देश में खिलाफत घोषित करने के साथ-साथ गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और झारखंड सहित कई राज्यों की पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के मेडिका अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड एटीएस रेडः अब्दुल रहमान कटकी के बाद रांची का डॉक्टर इश्तियाक तैयार कर रहा था अलकायदा आतंकी - Ranchi doctor Ishtiyak

बड़े आतंकी साजिश का खुलासा, भारत में खिलाफत घोषित करने और आतंकी हमले का रच रहा था षडयंत्र - Raids against Al Qaeda terrorists

रांचीः झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए मेडिका अस्पताल के डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से भी जुड़ने की आशंका के बीच ईडी भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने इस मामले में बबलू खान नाम के शख्स को समन किया है. ईडी अब यह जांच कर रही है कि जमीन घोटाले से अर्जित राशि से कहीं आतंकी संगठन को फंडिंग तो नहीं हुई है.

जेल में बंद अफसर और ताल्हा का रिश्तेदार है बबलू खान

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक अहमद के तार रांची जमीन घोटाले से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले बबलू खान को समन देकर एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए तलब किया है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान और ताल्हा खान का बबलू खान रिश्तेदार है. जानकारी के अनुसार एटीएस के द्वारा गिरफ्तार डॉ इश्तियाक बबलू खान के अस्पताल से जुड़ा रहा है. दोनों की पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. गौरतलब है कि अफसर अली और ताल्हा खान सेना जमीन घोटाला और हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं.

गुरुवार को हुई थी डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी थी. एटीएस की टीम ने इश्तियाक को गिरफ्तार किया, इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस उसे गुप्त ठिकाने पर ले गई जहां पूछताछ कर यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में गतिविधि की जानकारी उससे जुटाई गई. इसी जानकारी के आधार पर देश के अलग अलग हिस्सों में दबिश दी गई. डॉक्टर इश्तियाक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी है.

बड़ी साजिश का खुलासा

देश में खिलाफत घोषित करने के साथ-साथ गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और झारखंड सहित कई राज्यों की पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट के आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के मेडिका अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड एटीएस रेडः अब्दुल रहमान कटकी के बाद रांची का डॉक्टर इश्तियाक तैयार कर रहा था अलकायदा आतंकी - Ranchi doctor Ishtiyak

बड़े आतंकी साजिश का खुलासा, भारत में खिलाफत घोषित करने और आतंकी हमले का रच रहा था षडयंत्र - Raids against Al Qaeda terrorists

Last Updated : Aug 23, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.