नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नागर विमानन क्षेत्र में इजाफे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' के साथ हवाई यात्रा अब समावेशी और किफायती हो गई है.
India's aviation sector is witnessing a remarkable transformation. It is enhancing ease of travel for citizens as well as boosting connectivity. Speaking at the 2nd Asia Pacific Civil Aviation Ministers Conference. https://t.co/DyOtT4Ww4B
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2024
पीएम मोदी ने उक्त बातें नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्री-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई ‘उड़ान’ योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं. साथ ही इसने निम्न मध्यम वर्ग एवं छोटे शहरों के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते मध्यम वर्ग और उनकी वजह से पैदा हो रही मांग नागर विमानन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है और उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी एवं किफायती बनाने का भी काम किया है. पीएम ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को ‘उड़ान’ योजना की सफलता के लिए अध्ययन करने का सुझाव भी दिया.
उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विमानन के माध्यम से अवसरों का नेटवर्क तैयार करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. इसके अलावा नवोन्मेषण बढ़ेगा और शांति व समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. पीएम ने कहाकि विमानन के भविष्य को आकार देना हमारी साझा प्रतिबद्धता है.
उन्होंने हवाई संपर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सर्किट बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के देशों एवं उनके नागरिकों को लाभ होगा. उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पेशेवरों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हवाई मार्गों के बारे में एक विस्तृत नजरिया अपनाने पर बल दिया.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी घोषणा, 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ