ETV Bharat / bharat

हवाई यात्रा को ‘उड़ान’ ने समावेशी और किफायती बनायाः प्रधानमंत्री मोदी - Asia Pacific Ministerial Conference

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 9:43 PM IST

Asia Pacific Ministerial Conference, नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्री-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हवाई यात्रा को उड़ान ने समावेशी और किफायती बनाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नागर विमानन क्षेत्र में इजाफे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' के साथ हवाई यात्रा अब समावेशी और किफायती हो गई है.

पीएम मोदी ने उक्त बातें नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्री-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई ‘उड़ान’ योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं. साथ ही इसने निम्न मध्यम वर्ग एवं छोटे शहरों के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते मध्यम वर्ग और उनकी वजह से पैदा हो रही मांग नागर विमानन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है और उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी एवं किफायती बनाने का भी काम किया है. पीएम ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को ‘उड़ान’ योजना की सफलता के लिए अध्ययन करने का सुझाव भी दिया.

उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विमानन के माध्यम से अवसरों का नेटवर्क तैयार करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. इसके अलावा नवोन्मेषण बढ़ेगा और शांति व समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. पीएम ने कहाकि विमानन के भविष्य को आकार देना हमारी साझा प्रतिबद्धता है.

उन्होंने हवाई संपर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सर्किट बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के देशों एवं उनके नागरिकों को लाभ होगा. उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पेशेवरों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हवाई मार्गों के बारे में एक विस्तृत नजरिया अपनाने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी घोषणा, 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय नागर विमानन क्षेत्र में इजाफे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' के साथ हवाई यात्रा अब समावेशी और किफायती हो गई है.

पीएम मोदी ने उक्त बातें नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्री-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई ‘उड़ान’ योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं. साथ ही इसने निम्न मध्यम वर्ग एवं छोटे शहरों के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते मध्यम वर्ग और उनकी वजह से पैदा हो रही मांग नागर विमानन क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है और उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी एवं किफायती बनाने का भी काम किया है. पीएम ने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों को ‘उड़ान’ योजना की सफलता के लिए अध्ययन करने का सुझाव भी दिया.

उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विमानन के माध्यम से अवसरों का नेटवर्क तैयार करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. इसके अलावा नवोन्मेषण बढ़ेगा और शांति व समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. पीएम ने कहाकि विमानन के भविष्य को आकार देना हमारी साझा प्रतिबद्धता है.

उन्होंने हवाई संपर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सर्किट बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के देशों एवं उनके नागरिकों को लाभ होगा. उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पेशेवरों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हवाई मार्गों के बारे में एक विस्तृत नजरिया अपनाने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी घोषणा, 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.