रांची: राजनीतिक दलों ने झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. NDA हो या I.N.D.I.A में शामिल दल, सभी अपने हिसाब से नेताओं का दल बदल भी करा रहे हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राज्य में कई सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा कर दी है.
AIMIM के नेता मो. शाहिद अय्यूबी कहते हैं कि 06 लोकसभा सीट राजमहल, पलामू, गोड्डा, रांची, हजारीबाग और गिरिडीह लोकसभा सीट का नाम हैदराबाद भेज दिया है. जबकि चार अन्य लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने की योजना झारखंड इकाई द्वारा बनाई जा रही है.
AIMIM की नजर उन लोकसभा सीट पर अधिक, जहां मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी है संख्या
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि झारखंड में जनाधार वाले लोकसभा सीट पर AIMIM उम्मीदवार खड़े करेगा. ऐसे में प्रदेश ईकाई द्वारा राजमहल, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, रांची, हजारीबाग में उम्मीदवार खड़ा करने की योजना से I.N.D.I.A दलों को परेशानी हो सकती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा विरोधी वोट के बिखराव रोकने के लिए ही कांग्रेस, राजद, सीपीआई माले, झामुमो सभी एकजुट हुए हैं. AIMIM नेता मो.शाहिद अय्यूबी कहते हैं कि I.N.D.I.A दलों के नेता चाहे जो कहें परंतु यह सच है कि जनसरोकार और संविधान को बचाने की सबसे मुखर आवाज उनके नेता असुद्दीन ओवैसी ही कर रहे है.
शिक्षा, सुरक्षा और मॉब लिंचिंग रहेगा मुद्दा
मो. शाहिद अय्यूबी ने कहा कि हम वोटकटवा नहीं बल्कि जनता के सही मुद्दे उठाते हैं. वर्ष 2014 में ये लोग मोदी को रोक पाने में क्यों सफल नहीं हुए, इसका जवाब इन लोगों को देना चाहिए.
ओवैसी फैक्टर झारखंड में फेल होगी- कांग्रेस
AIMIM द्वारा राज्य के 06 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा और 04 अन्य लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की योजना पर कांग्रेस ने बी प्रतिक्रिया दी. प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि अब वह भ्रमित होने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की बी टीम बन चुकी AIMIM पर राज्य की जनता भरोसा नहीं करने वाली है और सभी 14 लोकसभा सीट पर I.N.D.I.A की जीत तय है.
ये भी पढ़ें:
ओवैसी पर कांग्रेस का वार, कहा- धार्मिक उन्माद फैलाने पहुंचे थे रांची, पीएम मोदी का लिखा स्क्रिप्ट पढ़ा
असदुद्दीन ओवैसी ने अग्निपथ योजना के विरोध को बताया जायज, कहा- युवाओं के जीवन से ना खेले मोदी सरकार