अहमदाबाद: गुजरात स्थित अहमदाबाद-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा लाडवेल चौराहे के पास उस समय हुआ, जब एक गाय सड़क पर आ गई. घटना में चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और उसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे टक्कर की ताकत का पता चलता है.
हाईवे पर पलटी थी कार
गुरुवार रात को एक अलग घटना में ध्रोल के लतीपार और जामनगर के गोकुलपुर के बीच हाईवे पर एक कार पलट गई. अधिकारी दुर्घटना के पीछे की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं, जिसके चलते मौतें भी हुईं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि ये घटनाएं गुजरात में सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करती हैं. दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के बीच राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण उपाय शुरू किए हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सड़क सुरक्षा सुधारों के लिए कुल 187.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिसमें 786 किलोमीटर की चार-लेन और छह-लेन सड़कों पर एंटी-ग्लेयर सिस्टम लगाने के लिए 87.52 करोड़ रुपये शामिल हैं.
सड़कों को बेहतर बनाने के लिए फंड
इसके अतिरिक्त मौजूदा सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 100.53 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं, जिसमें कर्व सुधार, क्रैश बैरियर, स्पॉट चौड़ीकरण और रोड फर्नीचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इन उपायों का उद्देश्य दुर्घटना के जोखिम को कम करना और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करना है.
हाल की त्रासदियों के मद्देनजर ऐसी पहल महत्वपूर्ण हैं. इन बुनियादी ढांचों के उन्नयन सहित सड़क सुरक्षा के लिए सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण से गुजरात के राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है.