नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल आज बजने वाला है. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉफ्रेंस करेगा, जिसमें लोकसभा चुनाव और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा करेगा. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक अभियान की शुरुआत की है. जिसका नाम 'मेरा भारत, मेरा परिवार' है.
पीएम मोदी ने इस वीडियो में किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों पर प्रकाश डाला गया है. बता दें, लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम का कोई परिवार नहीं है. उसके बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया. जब प्रधानमंत्री ने पूरे देश को परिवार बताया तो कई बीजेपी लीडरों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर 'मैं भी मोदी का परिवार' लिखा. इसके साथ-साथ उन्होंने पीएम के लैटर को सभी के साथ शेयर किया. इस पत्र में इन नेताओं ने 'विकसित भारत' के निर्माण में उनके सुझाव और समर्थन मांगे, और विश्वास जताया कि वे मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
पीएम मोदी हर रैली में देश के नागरिकों को 'प्रिय परिवार के सदस्य' के रूप में संबोधित करते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी साझेदारी एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है और 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन उन्हें प्रेरित और प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकाल में लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक दृढ़ सरकार द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की पहुंच, आयुष्मान भारत के जरिए मुफ्त इलाज, किसानों को वित्तीय मदद, कई योजनाओं के जरिए महिलाओं को सहायता जैसी योजनाओं की सफलता उस भरोसे के कारण ही संभव हो पाई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
पढ़ें: तमिलनाडु में पीएम मोदी बोले- परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा 'इंडिया' गठबंधन का घमंड