ETV Bharat / bharat

भारत ने किया मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, नहीं बच पाएंगे दुश्मन देश! - Agni 4 Ballistic Missile

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 9:01 PM IST

Agni 4 Ballistic Missile Successfully Launched,ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल मिसाइल अग्नि -4 का सफल परीक्षण किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Successful launch of Agni 4 Ballistic Missile
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण (file photo- X @BharatDefenders)

बालासोर (ओडिशा) : भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से शुक्रवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्षेपण सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा है.

बता दें कि यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आाइलैंड पर किया गया. इससे पूर्व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण 6 जून 2022 को किया था.

इस बारे में स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने कहा है कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी. इसमें सभी ऑपरेशनल पैरामीटर्स की पुन: जांच की गई है. अग्नि मिसाइल श्रृंखला की यह चौथी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल अपने रेंज की विश्व की अन्य मिसाइलों की तुलना हल्की है.

गौरतलब है कि अग्नि-4 मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया था. वहीं इसका वजन 17 हजार किलोग्राम और इसकी लंबाई 66 फीट है. इतना ही नहीं इस मिसाइल से तीन तरह के हथियार को ले जाया जा सकता है. इसमें पारंपरिक के अलावा थर्मोबेरिक और स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर हथियार शामिल हैं.

इसके अलावा अग्नि-4 की रेंज 3500 से 4000 किलोमीटर है. साथ ही यह 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान भर सकने में सक्षम है. यह मिसाइल हमले के समय 100 मीटर की रेंज में आने वाली सभी वस्तुओं को नष्ट कर देती है.

ये भी पढ़ें- परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात जल्द नौसेना को मिलेगी, 750 किमी की रेंज में मिसाइल हमला करने में समक्ष

(अपडेट जारी)

बालासोर (ओडिशा) : भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से शुक्रवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्षेपण सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा है.

बता दें कि यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आाइलैंड पर किया गया. इससे पूर्व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण 6 जून 2022 को किया था.

इस बारे में स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने कहा है कि यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी. इसमें सभी ऑपरेशनल पैरामीटर्स की पुन: जांच की गई है. अग्नि मिसाइल श्रृंखला की यह चौथी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल अपने रेंज की विश्व की अन्य मिसाइलों की तुलना हल्की है.

गौरतलब है कि अग्नि-4 मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया था. वहीं इसका वजन 17 हजार किलोग्राम और इसकी लंबाई 66 फीट है. इतना ही नहीं इस मिसाइल से तीन तरह के हथियार को ले जाया जा सकता है. इसमें पारंपरिक के अलावा थर्मोबेरिक और स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर हथियार शामिल हैं.

इसके अलावा अग्नि-4 की रेंज 3500 से 4000 किलोमीटर है. साथ ही यह 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान भर सकने में सक्षम है. यह मिसाइल हमले के समय 100 मीटर की रेंज में आने वाली सभी वस्तुओं को नष्ट कर देती है.

ये भी पढ़ें- परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात जल्द नौसेना को मिलेगी, 750 किमी की रेंज में मिसाइल हमला करने में समक्ष

(अपडेट जारी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.