ETV Bharat / bharat

देहरादून रेसकोर्स नाबालिग लड़की मौत मामला, मान-मनौव्वल के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, इंटेलिजेंस के सिपाही से हुई मारपीट

Last rites of girl found dead in Dehradun देहरादून के एक फ्लैट के बाथरूम में गुरुवार को मृत मिली नाबालिग लड़की के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. लड़की की मौत से आक्रोशित परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत के बाद हत्या वाला शक दूर हो गया. हालांकि परिजन आरोपी परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Dehradun Race Course Minor Death
आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाते पुलिसकर्मी.
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:10 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के रेसकोर्स में नाबालिग लड़की की मौत मामले में आखिरकार पुलिस ने परिजनों को उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया है. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में देहरादून के लक्खीबाग श्मशाम घाट पर किशोरी का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले लड़की की मौत से आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश लगातार की जाती रही.

नाबालिग के परिजन अंतिम संस्कार को माने: हालांकि, परिजन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात भी कहते दिखे. गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए. देहरादून में नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उधर परिजनों और स्थानीय लोगों में छात्रा की मौत से भारी आक्रोश है.

आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग: आम लोग लगातार पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते रहे हैं. हालांकि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है, इसके साथ ही किसी तरह की कोई गंभीर चोटें या दुराचार की बात सामने नहीं आई है. लेकिन लड़की के परिजन लूथरा परिवार (जहां लड़की केयर टेकर का काम करती थी) पर लड़की के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे. बस्ती के स्थानीय लोग सुबह से ही मृतक किशोरी के घर पर डटे रहे. मॉर्चरी से शव मिलने के बाद जब तक कोई उचित आश्वासन नहीं मिला, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कहते दिखे.

Dehradun Race Course Minor Death
आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाते पुलिसकर्मी.

इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट: इस दौरान इंटेलिजेंस के एक जवान जो कि इस घटना की रिपोर्ट कार्यालय में दे रहा था, उसे सुबह के समय लोगों ने घेर लिया और मारपीट भी की. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस इस मामले में गलत रिपोर्ट आगे दे रही है. इसी गलतफहमी के कारण इंटेलिजेंस के जवान को क्षेत्रीय लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की.

परिजनों को मनाने में करनी पड़ी मशक्कत: इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस के तमाम जवान यहां पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस भी यहां पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में लिया. कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को मनाया जा सका. उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

फ्लैट में मिला था नाबालिग का शव: बताते चलें कि देहरादून के रेसकोर्स इलाके में एक फ्लैट में नाबालिग का शव मिला था. ये लड़की इसी फ्लैट में एक परिवार के यहां काम करती थी. जब घटना सामने आई थी तो लड़की की हत्या का आरोप लगा था. इसके साथ ही दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को विधानसभा में तक उठा दिया था. जिसके बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक विनोद चमोली ने लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: देहरादून: नाबालिग की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लोगों ने फ्लैट मालिक को पीटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया

देहरादून: राजधानी देहरादून के रेसकोर्स में नाबालिग लड़की की मौत मामले में आखिरकार पुलिस ने परिजनों को उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया है. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में देहरादून के लक्खीबाग श्मशाम घाट पर किशोरी का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले लड़की की मौत से आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश लगातार की जाती रही.

नाबालिग के परिजन अंतिम संस्कार को माने: हालांकि, परिजन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात भी कहते दिखे. गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए. देहरादून में नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उधर परिजनों और स्थानीय लोगों में छात्रा की मौत से भारी आक्रोश है.

आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग: आम लोग लगातार पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते रहे हैं. हालांकि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है, इसके साथ ही किसी तरह की कोई गंभीर चोटें या दुराचार की बात सामने नहीं आई है. लेकिन लड़की के परिजन लूथरा परिवार (जहां लड़की केयर टेकर का काम करती थी) पर लड़की के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे. बस्ती के स्थानीय लोग सुबह से ही मृतक किशोरी के घर पर डटे रहे. मॉर्चरी से शव मिलने के बाद जब तक कोई उचित आश्वासन नहीं मिला, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कहते दिखे.

Dehradun Race Course Minor Death
आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाते पुलिसकर्मी.

इंटेलिजेंस के जवान के साथ मारपीट: इस दौरान इंटेलिजेंस के एक जवान जो कि इस घटना की रिपोर्ट कार्यालय में दे रहा था, उसे सुबह के समय लोगों ने घेर लिया और मारपीट भी की. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस इस मामले में गलत रिपोर्ट आगे दे रही है. इसी गलतफहमी के कारण इंटेलिजेंस के जवान को क्षेत्रीय लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की.

परिजनों को मनाने में करनी पड़ी मशक्कत: इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस के तमाम जवान यहां पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस भी यहां पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में लिया. कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को मनाया जा सका. उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

फ्लैट में मिला था नाबालिग का शव: बताते चलें कि देहरादून के रेसकोर्स इलाके में एक फ्लैट में नाबालिग का शव मिला था. ये लड़की इसी फ्लैट में एक परिवार के यहां काम करती थी. जब घटना सामने आई थी तो लड़की की हत्या का आरोप लगा था. इसके साथ ही दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को विधानसभा में तक उठा दिया था. जिसके बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक विनोद चमोली ने लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: देहरादून: नाबालिग की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लोगों ने फ्लैट मालिक को पीटा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया

Last Updated : Mar 1, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.