हैदराबाद : झारखंड के विधायकों के रांची जाने के साथ ही बिहार के कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद आने से यहां की राजनीतिक सरगर्मी तेज है. हाल ही में बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी है. इसी के तहत 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाना है. इसी को देखते हुए बिहार के 16 कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है. ये सभी विधायक रविवार की शाम को विशेष विमान से पटना से हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर एआईसीसी सचिव संपत कुमार, पीसीसी महासचिव वेणुगोपाल और इब्राहिमपटनम विधायक मालरेड्डी रंगारेड्डी ने उनका स्वागत किया.
-
#WATCH | Telangana: Visuals from outside Siri Nature’s Valley Resort in Kagazghat village in Rangareddy where Bihar Congress MLAs are staying.
— ANI (@ANI) February 5, 2024
The floor test of the newly elected NDA government in Bihar is likely to happen on February 12. pic.twitter.com/kNZ5zHET7f
इसी कड़ी में स्थानीय विधायक मालरेड्डी रंगारेड्डी कांग्रेस के सभी विधायकों को रहने के लिए इब्राहिमपटनम के पास सिरी नेचर वैली रिसॉर्ट्स में ले गए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सभी सावधानी बरती ताकि कोई और उनसे न मिले. इस बारे में एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऊपर से बिहार के विधायकों को इस महीने की 12 तारीख तक रिसॉर्ट में रखने का आदेश है. उन्होंने कहा कि इस बीच, जब तक घटनाक्रम नहीं बदलता है वे 12 तारीख की सुबह तक यहीं रहेंगे. दूसरी ओर, ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी विधायकों को एक ही रिसॉर्ट में रखने के बजाय हर दो दिन में उनका रिसॉर्ट बदलने की योजना बना रही है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान को अलर्ट कर इन विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू सरकार अपनी पार्टी से जुड़े बिहार के विधायकों को अपनी तरफ खींचने की पुरजोर कोशिश कर रही है. एआईसीसी के बिहार मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि जदयू विधायकों पर काफी दबाव है, हालांकि ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस विधायक टूट जाएंगे.
ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार के इस्तीफे पर खड़गे बोले-देश में आया राम-गया राम जैसे कई लोग