ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी - INDIGO FLIGHTS BOMB THREATS

इंडिगो के दो विमानों को सोमवार सुबह बम की धमकी मिली. कुछ देर पहले एयर इंडिया के एक विमान को भी ऐसी ही धमकी मिली.

इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी
इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई हवाई अड्डे से मिडिल ईस्ट के दो अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो उड़ानों में सोमवार सुबह बम की धमकी मिली. इससे कुछ ही देर पहले एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान में भी इसी तरह की धमकी के बाद इसे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा.

सुरक्षा उपायों के तहत इंडिगो के दोनों विमानों को अलग स्थान पर ले जाया गया. एनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अधिकारियों को मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1275 और मुंबई से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट 6E 56 में बम की धमकी की सूचना मिली. स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 1275 और मुंबई से जेद्दा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 56 को बम की धमकी मिली.'

उन्होंने कहा, 'प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को अलग स्थान पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. विमान में सवार यात्रियों को जलपान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही इस असुविधा के लिए खेद जताया गया.

बता दें कि इससे पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली. सुरक्षा कारणों से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट् पर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. यहां आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए. जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले इस विमान को सुरक्षा खतरों के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में उतरने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया और एयरपोर्ट टर्मिनल पर ले जाया गया. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

ये भी पढ़ें- पेरिस से आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: मुंबई हवाई अड्डे से मिडिल ईस्ट के दो अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की दो उड़ानों में सोमवार सुबह बम की धमकी मिली. इससे कुछ ही देर पहले एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान में भी इसी तरह की धमकी के बाद इसे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा.

सुरक्षा उपायों के तहत इंडिगो के दोनों विमानों को अलग स्थान पर ले जाया गया. एनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अधिकारियों को मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1275 और मुंबई से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट 6E 56 में बम की धमकी की सूचना मिली. स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 'मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 1275 और मुंबई से जेद्दा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 56 को बम की धमकी मिली.'

उन्होंने कहा, 'प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को अलग स्थान पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. विमान में सवार यात्रियों को जलपान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही इस असुविधा के लिए खेद जताया गया.

बता दें कि इससे पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली. सुरक्षा कारणों से विमान को दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट् पर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. यहां आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए. जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले इस विमान को सुरक्षा खतरों के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में उतरने पर सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया और एयरपोर्ट टर्मिनल पर ले जाया गया. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

ये भी पढ़ें- पेरिस से आ रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.