भागलपुर: अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी. मतदान करने के लिए अजीत शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. नेहा शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय मैं वोट डालने जरूर आती हूं.
नेहा शर्मा ने किया मतदान: अभिनेत्री नेहा शर्मा आम मतदाताओं की तरह ही अपने मत का प्रयोग करने पहुंची और सारे नियमों का पालन करते हुए मतदान किया. उन्होंने वोट कास्ट करने के बाद मतदाताओं से वोट करने की अपील की. नेहा शर्मा ने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
"भागलपुर जरूर जीतेगा. भागलपुर का जरूर विकास होगा. यही उम्मीद है कि हम सब मिलकर उस जीत को सेलिब्रेट करे. मैं बहुत खुश हूं. सही उम्मीदवार को वोट करें."- अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी
अजीत शर्मा की मतदाताओं से वोट करने की अपील: वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने मतदान करने के बाद मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि "बूथ पर काफी कम मतदाता दिख रहे हैं. मैं अपील करूंगा की वोट डालने के लिए अपने-अपने घरों से निकले. भागलपुर का विकास चाहते हैं तो आइये और वोट कीजिए."
भागलपुर में मतदान जारी: भागलपुर में दूसरे चरण में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान है. एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
यह भी पढ़ेंः- 'आपने जो प्यार और समर्थन दिया है, उससे मेरा दिल भर आया' भागलपुर की जनता को नेहा शर्मा ने दिया धन्यवाद - actress neha sharma
यह भी पढ़ेंः वोटिंग प्रतिशत में गिरावट ने सभी दलों की बढ़ाई चिंता, कम मत प्रतिशत से किसको फायदा ? - lok sabha election 2024