ETV Bharat / bharat

'सरकार ऐसे लोगों को कोई सुरक्षा न दे', सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी में सांसद पप्पू यादव की एंट्री पर बोले बृजभूषण सिंह - SALMAN LAWRENCE PAPPU YADAV

SALMAN LAWRENCE PAPPU YADAV : बिहार सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस को बताया था दो टके का अपराधी. मिली धमकी 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे.

सांसद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग पर दिया था बयान.
सांसद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग पर दिया था बयान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 9:51 AM IST

गोंडा : सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई की दुश्मनी में बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव की एंट्री पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने नाराजगी जताई है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है. किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए और फिर सुरक्षा की मांग करिए. सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को कोई सुरक्षा न दी जाए.

दीपावली के मौके पर WFI के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर में समर्थकों से मुलाकात की. उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. इस बीच मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भारत और कनाडा के बीच चल रही कड़वाहट पर कहा कि कनाडा सरकार ने दीपावली मनाने पर रोक लगा दी, लेकिन जिनको दीपावली मनाना है वो लोग मनाएंगे. कनाडा में भारतीयों की बहुत बड़ी संख्या है. रोक लगने से भारत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कनाडा पर ही इसका असर दिखेगा.

सांसद पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह ने कसा तंज. (Video Credit; ETV Bharat)

ऐसे लोगों का नाम न लीजिए : पूर्व सांसद ने कहा कि कनाडा की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था भारत पर निर्भर है. वहीं पूर्व सांसद लारेंस विश्नोई का नाम लेने से बचते नजर आए. कहा कि ऐसे लोगों का नाम न लीजिए. बिहार के सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है कि किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए. इसके बाद सुरक्षा की मांग करिए. कोई बाहुबली हो या नेता किसी को भी जाति-धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

पहले बोला, अब मांग रहे सुरक्षा : बृजभूषण ने कहा कि पहले बोल दिया और अब सुरक्षा मांग रहे हैं. बृजभूषण ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है की ऐसे चीजों पर रोक लगाए और ऐसा करने वालों को सरकार कोई सुरक्षा न दे. पूर्व सांसद ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की जरूरत है. वहीं विनेश फोगाट पर पूर्व सांसद ने कहा कि उनका नाम आप लोग क्यों लेते हैं. उससे अच्छा रिकॉर्ड तो साक्षी मलिक और पूजा ढाणा का है.

पूर्व सांसद ने कहा कि कुश्ती किसी एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है. कुश्ती पर सबसे ज्यादा पैसा US और भारत खर्च करता है. मेडल आए या न आए ये दोनों देश खेल पर ज्यादा खर्च करते हैं. अब भारत कुश्ती का हब बन चुका है.

इसलिए लॉरेंस के निशाने पर हैं सलमान : बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने के बाद से सलमान लगातार लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं. कुछ दिनों पहले ही गैंग ने अभिनेता के करीबी पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. वहीं बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने गैंग को लेकर बयान दिया था. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी कह दिया था. कहा था कि कानून अनुमति दे तो वो 24 घंटे में ही पूरे गैंग का खात्मा कर देंगे.

लॉरेंस गैंग ने पप्पू यादव को दी थी धमकी : उनके इस बयान के बाद लॉरेंस गैंग ने सांसद को धमकी दी थी. कहा था कि सलमान खान मामले से अलग रहो. ठिकानों की रेकी की जा रही है. अगर दूर नहीं हुए तो रेस्ट इन पीस कर देंगे. सांसद ने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी से इसकी बारे में बताया था. गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की थी.

यह भी पढ़ें : 'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट

गोंडा : सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई की दुश्मनी में बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव की एंट्री पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने नाराजगी जताई है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है. किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए और फिर सुरक्षा की मांग करिए. सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को कोई सुरक्षा न दी जाए.

दीपावली के मौके पर WFI के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर में समर्थकों से मुलाकात की. उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. इस बीच मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भारत और कनाडा के बीच चल रही कड़वाहट पर कहा कि कनाडा सरकार ने दीपावली मनाने पर रोक लगा दी, लेकिन जिनको दीपावली मनाना है वो लोग मनाएंगे. कनाडा में भारतीयों की बहुत बड़ी संख्या है. रोक लगने से भारत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कनाडा पर ही इसका असर दिखेगा.

सांसद पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह ने कसा तंज. (Video Credit; ETV Bharat)

ऐसे लोगों का नाम न लीजिए : पूर्व सांसद ने कहा कि कनाडा की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था भारत पर निर्भर है. वहीं पूर्व सांसद लारेंस विश्नोई का नाम लेने से बचते नजर आए. कहा कि ऐसे लोगों का नाम न लीजिए. बिहार के सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है कि किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए. इसके बाद सुरक्षा की मांग करिए. कोई बाहुबली हो या नेता किसी को भी जाति-धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

पहले बोला, अब मांग रहे सुरक्षा : बृजभूषण ने कहा कि पहले बोल दिया और अब सुरक्षा मांग रहे हैं. बृजभूषण ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है की ऐसे चीजों पर रोक लगाए और ऐसा करने वालों को सरकार कोई सुरक्षा न दे. पूर्व सांसद ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की जरूरत है. वहीं विनेश फोगाट पर पूर्व सांसद ने कहा कि उनका नाम आप लोग क्यों लेते हैं. उससे अच्छा रिकॉर्ड तो साक्षी मलिक और पूजा ढाणा का है.

पूर्व सांसद ने कहा कि कुश्ती किसी एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है. कुश्ती पर सबसे ज्यादा पैसा US और भारत खर्च करता है. मेडल आए या न आए ये दोनों देश खेल पर ज्यादा खर्च करते हैं. अब भारत कुश्ती का हब बन चुका है.

इसलिए लॉरेंस के निशाने पर हैं सलमान : बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने के बाद से सलमान लगातार लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं. कुछ दिनों पहले ही गैंग ने अभिनेता के करीबी पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. वहीं बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने गैंग को लेकर बयान दिया था. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी कह दिया था. कहा था कि कानून अनुमति दे तो वो 24 घंटे में ही पूरे गैंग का खात्मा कर देंगे.

लॉरेंस गैंग ने पप्पू यादव को दी थी धमकी : उनके इस बयान के बाद लॉरेंस गैंग ने सांसद को धमकी दी थी. कहा था कि सलमान खान मामले से अलग रहो. ठिकानों की रेकी की जा रही है. अगर दूर नहीं हुए तो रेस्ट इन पीस कर देंगे. सांसद ने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी से इसकी बारे में बताया था. गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की थी.

यह भी पढ़ें : 'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.