चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 7 दिसंबर यानी शनिवार को रात में गश्त के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सेंथिल कुमार को ड्यूटी का उल्लंघन करते हुए पुष्पा-2 देखते हुए पकड़ा गया. उन्हें उस समय फिल्म देखते हुए पकड़ा गया डीआईजी और शहर के पुलिस आयुक्त (प्रभारी) मूर्ति की देखरेख में महिला निरीक्षक नेल्लई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही थीं.
सेंथिल कुमार, जिन्हें नेल्लई टाउन, नेल्लई जंक्शन, पलायमगोट्टई और मेलापलायम जैसे क्षेत्रों में गश्त की देखरेख करनी थी, वोडियारपट्टी क्षेत्र के एक सिनेमा हॉल में पाए गए. वहीं, उनकी महिला इंस्पेक्टरों टीम उनकी निगरानी के बिना गश्त कर रही थी.
सेंथिल कुमार से संपर्क करने की कोशिश
यह घटना तब प्रकाश में आई जब नेल्लई पुलिस आयुक्त मूर्ति जो गश्त की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने माइक पर सेंथिल कुमार से संपर्क करने की कोशिश की. जब 15 मिनट तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो नियंत्रण कक्ष ने उनसे संपर्क करने के कई प्रयास किए, आखिरकार सेंथिल कुमार ने जवाब दिया और झूठा दावा किया कि वह थाचनल्लूर क्षेत्र में हैं.
सार्वजनिक रूप से लगाई फटकार
इसके बाद स्थिति से पहले से ही अवगत मूर्ति ओपन माइक पर ही सेंथिल कुमार पर उनके गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के लिए सार्वजनिक रूप से उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "आप रात की ड्यूटी के दौरान थिएटर में बैठकर फिल्म देख रहे हैं, जबकि सभी महिला निरीक्षक गश्त पर हैं. क्या यह जिम्मेदाराना व्यवहार है?"
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में इंस्पेक्टर गोपालकृष्णन पर हमले की कोशिश हुई थी. बता दें कि ड्यूटी के दौरान पेट्रोल बम फेंकने वाले गिरोह ने उन्हें निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड के चुनाव में अनियमितताओं को लेकर याचिका दायर, हाई कोर्ट से की ये मांग