ETV Bharat / bharat

देहरादून के रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, सातों आरोपी गिरफ्तार - Ravi Badola murder case

Haridwar police encounter with accused of Dobhal Chowk firing case in Dehradun देहरादून डोभाल चौक हत्याकांड में आरोपी दो बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हुई है. भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया है. डोभाल चौक गोलीकांड में रवि बडोला नाम के युवक की मौत हो गई थी. रवि बडोला के 2 साथी घायल हुए हैं. इस गोलीकांड और हत्याकांड के अब सातों आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं.

Haridwar police encounter
देहरादून गोलीकांड (Photo- Haridwar Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:40 AM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड मामले में फरार दो आरोपियों को दून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर देर रात हरिद्वार क्षेत्र के बहादराबाद में हुई मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है.

रवि बडोली मर्डर केस के सातों आरोपी अरेस्ट: इस घटना में सात आरोपी शामिल थे. घटना के बाद ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. वहीं दून पुलिस ने 18 जून को दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. साथ ही देर रात फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गई है. इस तरह रवि बडोला और उसके दो दोस्तों को गोली मारने वाली घटना में शामिल सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

फरार दो आरोपियों के साथ हरिद्वार पुलिस का एनकाउंटर: इस घटना में शामिल दो आरोपी योगेश और मनीष फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों की तलाश में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे थे. दून पुलिस को आरोपियों के हरिद्वार में होने की सूचना मिली थी. हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज किया गया. बहादराबाद क्षेत्र के अंर्तगत आरोपियों के आने की सूचना मिली. जैसे ही आरोपी बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पर आए, तो पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सरेंडर करने की जगह फायरिंग कर दी. फायरिंग करते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायर किए. पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने मौके पर दोनों मनीष और योगेश को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुठभेड़ की सूचना के बाद देहरादून एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए.

16 जून की रात हुई थी रवि बडोला की हत्या: गिरफ्तार हुए मनीष ने रामवीर के साथ मिलकर 16 जून की रात को दीपक बडोला और उनके दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इसके बाद वह कार लेकर शहर के रास्ते होते हुए आशारोड़ी बैरियर को तोड़कर भाग निकले थे. इन लोगों की गोलीबारी में दीपक बडोला की मौत हो गई थी. दीपक के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अंकुश ने किया था गुमराह: वहीं 18 जून को गिरफ्तार हुए अंकुश से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि अंकुश ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए सभी आरोपियों को गुमराह किया था. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अंकुश ने ही अपने साथियों को बढ़ा चढ़ाकर दीपक बडोला की सामान्य बातचीत को गलत ढंग से पेश किया था.

एनकाउंटर के बाद हत्या आरोपी गिरफ्तार : हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले में फरार दो आरोपियों की सूचना हरिद्वार में मिली थी. बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा दो बाइक सवारों को रोका गया तो आरोपियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में फायरिंग करने पर दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद दोनों को देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा. गिरफ्तार मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड मामले में फरार दो आरोपियों को दून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर देर रात हरिद्वार क्षेत्र के बहादराबाद में हुई मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है.

रवि बडोली मर्डर केस के सातों आरोपी अरेस्ट: इस घटना में सात आरोपी शामिल थे. घटना के बाद ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. वहीं दून पुलिस ने 18 जून को दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. साथ ही देर रात फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गई है. इस तरह रवि बडोला और उसके दो दोस्तों को गोली मारने वाली घटना में शामिल सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

फरार दो आरोपियों के साथ हरिद्वार पुलिस का एनकाउंटर: इस घटना में शामिल दो आरोपी योगेश और मनीष फरार चल रहे थे. फरार आरोपियों की तलाश में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे थे. दून पुलिस को आरोपियों के हरिद्वार में होने की सूचना मिली थी. हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज किया गया. बहादराबाद क्षेत्र के अंर्तगत आरोपियों के आने की सूचना मिली. जैसे ही आरोपी बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पर आए, तो पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सरेंडर करने की जगह फायरिंग कर दी. फायरिंग करते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायर किए. पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने मौके पर दोनों मनीष और योगेश को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुठभेड़ की सूचना के बाद देहरादून एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए.

16 जून की रात हुई थी रवि बडोला की हत्या: गिरफ्तार हुए मनीष ने रामवीर के साथ मिलकर 16 जून की रात को दीपक बडोला और उनके दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इसके बाद वह कार लेकर शहर के रास्ते होते हुए आशारोड़ी बैरियर को तोड़कर भाग निकले थे. इन लोगों की गोलीबारी में दीपक बडोला की मौत हो गई थी. दीपक के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अंकुश ने किया था गुमराह: वहीं 18 जून को गिरफ्तार हुए अंकुश से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि अंकुश ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए सभी आरोपियों को गुमराह किया था. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अंकुश ने ही अपने साथियों को बढ़ा चढ़ाकर दीपक बडोला की सामान्य बातचीत को गलत ढंग से पेश किया था.

एनकाउंटर के बाद हत्या आरोपी गिरफ्तार : हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड के मामले में फरार दो आरोपियों की सूचना हरिद्वार में मिली थी. बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा दो बाइक सवारों को रोका गया तो आरोपियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में फायरिंग करने पर दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद दोनों को देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा. गिरफ्तार मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.