ETV Bharat / bharat

गौ-मांस नहीं था जिसके शक में भीड़ ने की थी युवक की हत्या, हरियाणा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा - HARYANA MOB LYNCHING CASE

हरियाणा मॉब लिंचिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जिस मांस के शक में युवक की हत्या की गई वो गौ मांस नहीं था.

HARYANA MOB LYNCHING CASE
हरियाणा के बाढड़ा मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2024, 3:39 PM IST

चरखी दादरी: जिले के बाढड़ा कस्बे में 27 अगस्त को गौ मांस के शक में हुई मॉब लिंचिंग मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बाढड़ा के गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों से लिए गए मांस के टूकड़े की रिपोर्ट आ गई है. फरीदाबाद लैब से बाढड़ा पुलिस के पास पहुंची इस रिपोर्ट में इसे गौ मांस नहीं बताया गया है. डीएसपी भारत भुषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी.

गौ मांस के शक में की गई हत्या: बता दें कि गौ मांस पकाने के अंदेशे में 27 अगस्त को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी. उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने हत्यारोपियों को काबू किया था. हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी. तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने को लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था. नमूने की रिपोर्ट अब पुलिस के पास आ गई है. इसमें बर्तनों में मिले मांस को संरक्षित पशु का नहीं बताया गया है.

हरियाणा के बाढड़ा मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी: जेएनयू छात्र संघ व कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 15 सितंबर को तीन घंटे तक कस्बे व साथ लगते गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों का दौरा कर 27 अगस्त के प्रकरण की जानकारी हासिल की थी. जेएनयू टीम ने निरीक्षण के दौरान हत्याकांड की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की थी. बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि साबिर मलिक हत्याकांड में पुलिस की ओर से 10 आरोपियों को गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 6 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लैब से मांस के लिए गए नमूने की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें संरक्षित पशु का मांस नहीं मिला है. जल्द ही मामले को लेकर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा मॉब लिंचिंग केस: युवक की हत्या के आरोपी 5 युवकों की रिमांड पूरी, भेजा गया जेल

चरखी दादरी: जिले के बाढड़ा कस्बे में 27 अगस्त को गौ मांस के शक में हुई मॉब लिंचिंग मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बाढड़ा के गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों से लिए गए मांस के टूकड़े की रिपोर्ट आ गई है. फरीदाबाद लैब से बाढड़ा पुलिस के पास पहुंची इस रिपोर्ट में इसे गौ मांस नहीं बताया गया है. डीएसपी भारत भुषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी.

गौ मांस के शक में की गई हत्या: बता दें कि गौ मांस पकाने के अंदेशे में 27 अगस्त को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी. उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने हत्यारोपियों को काबू किया था. हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी. तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने को लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था. नमूने की रिपोर्ट अब पुलिस के पास आ गई है. इसमें बर्तनों में मिले मांस को संरक्षित पशु का नहीं बताया गया है.

हरियाणा के बाढड़ा मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी: जेएनयू छात्र संघ व कम्युनिस्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 15 सितंबर को तीन घंटे तक कस्बे व साथ लगते गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों का दौरा कर 27 अगस्त के प्रकरण की जानकारी हासिल की थी. जेएनयू टीम ने निरीक्षण के दौरान हत्याकांड की विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की थी. बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि साबिर मलिक हत्याकांड में पुलिस की ओर से 10 आरोपियों को गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 6 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लैब से मांस के लिए गए नमूने की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें संरक्षित पशु का मांस नहीं मिला है. जल्द ही मामले को लेकर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा मॉब लिंचिंग केस: युवक की हत्या के आरोपी 5 युवकों की रिमांड पूरी, भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.