ETV Bharat / bharat

डराने वाली ख़बर...धमाके के साथ फटा AC गैस का सिलेंडर...चायवाले के पैरों के परखच्चे उड़े... - AC GAS CYLINDER EXPLODES IN JIND - AC GAS CYLINDER EXPLODES IN JIND

Gas cylinder explodes in Jind of Haryana : हरियाणा के जींद में अचानक से AC गैस के सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना भीषण था कि नजदीक में मौजूद चायवाले के पैरों के परखच्चे ही उड़ गए. हादसे में बुरी तरह से घायल चायवाले को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है. हादसे से साफ है कि एसी गैस का सिलेंडर कितना ख़तरनाक हो सकता है और सावधानी ना रखने पर किसी की जान तक जा सकती है. ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

AC Gas cylinder explodes in Jind of Haryana one person badly injured
धमाके के साथ फटा AC गैस का सिलेंडर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 8:09 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद में एसी गैस के सिलेंडर में अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद हादसे में एक शख्स के पैरों के परखच्चे उड़ गए. बुरी तरह से घायल हुए शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

AC गैस का सिलेंडर फटा : जानकारी के मुताबिक जींद के सफीदों में मंगलवार की दोपहर को एसी और फ्रीज सर्विस की दुकान में रखा एसी गैस का सिलेंडर अचानक से फट पड़ा. दरअसल सफीदों में महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित श्रीराम सर्विस सेंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय की बात बोलकर कहीं पर चला गया. कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सेंटर पर चाय देने के लिए आया. वो जब सर्विस सेंटर पर चाय रखकर वापस लौटने लगा तो अचानक से वहां पर रखे एसी में काम आने वाली गैस के सिलेंडर में तेज़ धमाका हो गया.

चायवाले के पैरों के परखच्चे उड़े : सिलेंडर में मौजूद गैस का प्रेशन इतना ज्यादा था कि सुभाष की दोनों टांगें बुरी तरह से डैमेज हो गई और वो एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा. हादसे में वो बुरी तरह से लहूलुहान हो चुका था और उसके पैर की हड्डियां यहां-वहां गिरी पड़ी थी. दुकान में तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़े आए. वे उसे आनन-फानन में उठाकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शुरुआती इलाज के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. सुभाष पिछले 25 साल से चाय बेचने का काम कर रहा है और इसी के जरिए उसके परिवार का खर्चा चलता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

जींद : हरियाणा के जींद में एसी गैस के सिलेंडर में अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद हादसे में एक शख्स के पैरों के परखच्चे उड़ गए. बुरी तरह से घायल हुए शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

AC गैस का सिलेंडर फटा : जानकारी के मुताबिक जींद के सफीदों में मंगलवार की दोपहर को एसी और फ्रीज सर्विस की दुकान में रखा एसी गैस का सिलेंडर अचानक से फट पड़ा. दरअसल सफीदों में महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित श्रीराम सर्विस सेंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय की बात बोलकर कहीं पर चला गया. कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सेंटर पर चाय देने के लिए आया. वो जब सर्विस सेंटर पर चाय रखकर वापस लौटने लगा तो अचानक से वहां पर रखे एसी में काम आने वाली गैस के सिलेंडर में तेज़ धमाका हो गया.

चायवाले के पैरों के परखच्चे उड़े : सिलेंडर में मौजूद गैस का प्रेशन इतना ज्यादा था कि सुभाष की दोनों टांगें बुरी तरह से डैमेज हो गई और वो एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा. हादसे में वो बुरी तरह से लहूलुहान हो चुका था और उसके पैर की हड्डियां यहां-वहां गिरी पड़ी थी. दुकान में तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़े आए. वे उसे आनन-फानन में उठाकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शुरुआती इलाज के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. सुभाष पिछले 25 साल से चाय बेचने का काम कर रहा है और इसी के जरिए उसके परिवार का खर्चा चलता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सीमा हैदर के सामने डबल ट्रबल...बच्चों को पाकिस्तान बुलाने की डिमांड...नेपाल पुलिस से भी हुई शिकायत...हो सकता है बड़ा एक्शन

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में हाइवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा युवक उतरा, पंजाब सीएम आवास पर लेकर गई पुलिस

ये भी पढ़ें : NEET रिजल्ट को लेकर NTA के खिलाफ तपती धूप में छात्रों का हल्ला बोल...BJP विधायक भी उठाएंगे आवाज़...सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.