ETV Bharat / bharat

इतनी स्पीड, बिना रुके भारत से अमेरिका का सफर पूरा सकती है ये चिड़िया

Fly 14000 kmp, एक ऐसी चिड़िया सो 14 किलोमीटर तक का सफर एक बार में तय कर सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

swallow bird
अबाबील चिड़िया (X @SwallowBirding Design Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

हैदराबाद : दुनिया में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसी ही एक चिड़िया है जो बिना रुके 40 घंटे तक उड़ सकती है. इतना ही नहीं इसके उड़ने की स्पीड भी 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की होती है. इस खूबसूरत चिड़िया को अबाबील के नाम से जाना जाता है.

ये बिना रुके हुए भारत से अमेरिका तक आराम से जा सकती है. इसको रफ्तार की वजह से भी जाना जाता है. इसके अलावा यह चिड़िया आराम से दस महीने तक हवा में उड़ सकती है. साथ ही ये उड़ान के दौरान हवा में उड़ने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को खा जाती है. और तो और ये आसमान में ही उड़ने के समय ही सो भी सकती है.

जहां तक इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह 55 से 65 किलोमीटर की गति से उड़ सकती है और ये एक बार में 14 हजार किलोमीटर दूर का सफर तय कर सकती है.

इस चिड़िया की खास बात यह भी है यह बाकी पक्षियों की तरह घोंसले नहीं बनाती, बल्कि घर बनाने के लिए चिकनी मिट्टी का प्रयोग करती है. इस वजह से यह उसी इलाके में अपना आशियाना बनाती है जहां आसपास तालाब, नदी-पोखर हो, ताकि उसे घर के लिए आसानी से गीली मिट्‌टी मिल जाए.

अबाबील चिड़िया का औसत जीवनकाल तीन साल का होता है. इस दौरान यह उड़ने के अलावा बाकी समय सोती रहती है या फिर घर बनाने में समय गुजारती है. अमूमन अबाबील झुंड में रहती हैं. इनको अक्सर झुंड में आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है. अबाबील मादा एक बार में 3 से 5 अंडे देती है. वहीं इन पक्षियों के शिकारी उल्लू, चूहे, बिल्ली होते हैं. अबाबील बाकी पक्षियों की तरह जमीन पर उतर कर पानी नहीं पीती, बल्कि उड़ते-उड़ते चोंच से ही पानी पी लेती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

हैदराबाद : दुनिया में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसी ही एक चिड़िया है जो बिना रुके 40 घंटे तक उड़ सकती है. इतना ही नहीं इसके उड़ने की स्पीड भी 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की होती है. इस खूबसूरत चिड़िया को अबाबील के नाम से जाना जाता है.

ये बिना रुके हुए भारत से अमेरिका तक आराम से जा सकती है. इसको रफ्तार की वजह से भी जाना जाता है. इसके अलावा यह चिड़िया आराम से दस महीने तक हवा में उड़ सकती है. साथ ही ये उड़ान के दौरान हवा में उड़ने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को खा जाती है. और तो और ये आसमान में ही उड़ने के समय ही सो भी सकती है.

जहां तक इसकी स्पीड की बात की जाए तो यह 55 से 65 किलोमीटर की गति से उड़ सकती है और ये एक बार में 14 हजार किलोमीटर दूर का सफर तय कर सकती है.

इस चिड़िया की खास बात यह भी है यह बाकी पक्षियों की तरह घोंसले नहीं बनाती, बल्कि घर बनाने के लिए चिकनी मिट्टी का प्रयोग करती है. इस वजह से यह उसी इलाके में अपना आशियाना बनाती है जहां आसपास तालाब, नदी-पोखर हो, ताकि उसे घर के लिए आसानी से गीली मिट्‌टी मिल जाए.

अबाबील चिड़िया का औसत जीवनकाल तीन साल का होता है. इस दौरान यह उड़ने के अलावा बाकी समय सोती रहती है या फिर घर बनाने में समय गुजारती है. अमूमन अबाबील झुंड में रहती हैं. इनको अक्सर झुंड में आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है. अबाबील मादा एक बार में 3 से 5 अंडे देती है. वहीं इन पक्षियों के शिकारी उल्लू, चूहे, बिल्ली होते हैं. अबाबील बाकी पक्षियों की तरह जमीन पर उतर कर पानी नहीं पीती, बल्कि उड़ते-उड़ते चोंच से ही पानी पी लेती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.