ETV Bharat / bharat

Delhi :केजरीवाल पर हमला नया नहीं ! पहले भी होते रहे है उन पर हमले , जाने कब-कब  कहां-कहां ?

-केजरीवाल पर हमले को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्मायी -आप ने बताया बीजेपी की हताशा -बीजेपी ने हमले के आरोप को बताया ड्रामा

केजरीवाल पर हमले को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्मायी
केजरीवाल पर हमले को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्मायी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनके ऊपर हमले के आरोप को लेकर हो रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुरुवार को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. वहीं, भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने 5 साल दिल्ली में कोई काम नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक देखकर केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं तो जनता उनसे सवाल पूछ रही है और वह उन सवालों से बच रहे हैं. साथ ही अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा युवा मोर्चा ने केजरीवाल के पदयात्रा को दिखाए काले झंडे :भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के मीडिया संयोजक शुभम मलिक का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का विकासपुरी विधानसभा में रोड शो था वहां की जनता पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र यादव के ख़िलाफ़ गंदा पानी, सीवर लाइन और टूटी हुई रोड के लिए विरोध कर रही थी. तभी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अरुण दराल और प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत ने उनका साथ देते हुए काले झंडे दिखाए. उस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई. इस झड़प में उनके कपड़े फट गए और उन्हें कई जगह चोट भी आई हैं.

delhi news
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV)

मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोल रही है : मलिक ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज भी झूठ बोल रही है की पहले उनके पास आए माला डालने के लिए और फिर विरोध किया ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.आम आदमी पार्टी हमेशा से झूठ बोलती आई है और आज भी झूठ बोल रही है. इन आरोप प्रत्यारोप के बीच अगर बात करें तो अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की बात कोई नई नहीं है.

etv
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV)

केजरीवाल पर पहले के हमले को लेकर उठाए सवाल: केजरीवाल पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के गठन से पहले और उससे के बाद से लेकर के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद सड़क से लेकर दिल्ली सचिवालय तक में केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है. लेकिन हमला होने के बाद जो मामला दर्ज हुआ उस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई किसी आरोपी को कोई सजा मिली नहीं मिली. उसके ऊपर हमले का आरोप साबित हुआ या नहीं हुआ, इसका कोई भी मामला हमले के बाद फिर कभी चर्चा में नहीं आया.

Delhi news
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया नाटक :वहीं, अरविंद केजरीवाल पर हमले को आरोप को लेजर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन नए नाटक कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है. घटती लोकप्रियता और असफल नीतियों के कारण आप के नेता अबविक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. केजरीवाल पर हुआ तथाकथित हमला भी एक सुनियोजित साजिश है, जो सिर्फ़ जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है. सत्ता में रहते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की उम्मीदों को दरकिनार किया. लेकिन अब चुनाव नज़दीक आते ही सहानुभूति पाने के लिए नाटक और झूठे हथकंडे अपना रहे हैं.दिल्ली की जागरूक जनता अब इन चालों से भ्रमित होने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला, AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें : महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनके ऊपर हमले के आरोप को लेकर हो रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुरुवार को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. वहीं, भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने 5 साल दिल्ली में कोई काम नहीं किया. अब जब चुनाव नजदीक देखकर केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं तो जनता उनसे सवाल पूछ रही है और वह उन सवालों से बच रहे हैं. साथ ही अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा युवा मोर्चा ने केजरीवाल के पदयात्रा को दिखाए काले झंडे :भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के मीडिया संयोजक शुभम मलिक का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का विकासपुरी विधानसभा में रोड शो था वहां की जनता पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक महेंद्र यादव के ख़िलाफ़ गंदा पानी, सीवर लाइन और टूटी हुई रोड के लिए विरोध कर रही थी. तभी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अरुण दराल और प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सहरावत ने उनका साथ देते हुए काले झंडे दिखाए. उस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई. इस झड़प में उनके कपड़े फट गए और उन्हें कई जगह चोट भी आई हैं.

delhi news
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV)

मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोल रही है : मलिक ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज भी झूठ बोल रही है की पहले उनके पास आए माला डालने के लिए और फिर विरोध किया ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है.आम आदमी पार्टी हमेशा से झूठ बोलती आई है और आज भी झूठ बोल रही है. इन आरोप प्रत्यारोप के बीच अगर बात करें तो अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की बात कोई नई नहीं है.

etv
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV)

केजरीवाल पर पहले के हमले को लेकर उठाए सवाल: केजरीवाल पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के गठन से पहले और उससे के बाद से लेकर के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद सड़क से लेकर दिल्ली सचिवालय तक में केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है. लेकिन हमला होने के बाद जो मामला दर्ज हुआ उस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई किसी आरोपी को कोई सजा मिली नहीं मिली. उसके ऊपर हमले का आरोप साबित हुआ या नहीं हुआ, इसका कोई भी मामला हमले के बाद फिर कभी चर्चा में नहीं आया.

Delhi news
चर्चा में अरविंद केजरीवाल (GFX ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया नाटक :वहीं, अरविंद केजरीवाल पर हमले को आरोप को लेजर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर दिन नए नाटक कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है. घटती लोकप्रियता और असफल नीतियों के कारण आप के नेता अबविक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. केजरीवाल पर हुआ तथाकथित हमला भी एक सुनियोजित साजिश है, जो सिर्फ़ जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए किया जा रहा है. सत्ता में रहते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की उम्मीदों को दरकिनार किया. लेकिन अब चुनाव नज़दीक आते ही सहानुभूति पाने के लिए नाटक और झूठे हथकंडे अपना रहे हैं.दिल्ली की जागरूक जनता अब इन चालों से भ्रमित होने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला, AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें : महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.