नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में आप नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का होली के कार्यक्रम को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में लोग सड़क पर उतरे. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है और कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद भी जिस तरह से गिरफ्तारी की गई मुख्यमंत्री की वो गलत है. इस पर चुनाव को आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जो आंदोलन आज शुरू हुआ है, वो आगे और बढ़ेगा. शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद व नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं को हम आमंत्रित कर रहे हैं. हम आईटीओ स्थित शहीद पार्क पहुंचेंगे और वहां इस तानाशाही को बचाने के खिलाफ, देश को बचाने के लिए संकल्प लेंगे.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें
वहीं, 24 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री का पुतला दहन पूरी दिल्ली में किया जाएगा. इसके अलावा 25 मार्च यानी होली पर हम सभी होली के कार्यक्रमों को स्थगित कर रहे हैं. इस दिन आप नेता, जनता के बीच जाएंगे और उनको यह बताने की कोशिश करेंगे की देश को बचाने के लिए इस लड़ाई की क्यों जरूरत है. इसके बाद 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार रात सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.