ETV Bharat / bharat

इस बार होली नहीं मनायेंगे AAP कार्यकर्ता, 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे - AAP to surround pm residence - AAP TO SURROUND PM RESIDENCE

AAP to surround pm residence: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव किए जाने की बात कही है. साथ ही विरोध के अंतर्गत होली नहीं मनाये जाने का फैसला किया गया है.

AAP to surround pm residence
AAP to surround pm residence
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में आप नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का होली के कार्यक्रम को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में लोग सड़क पर उतरे. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है और कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद भी जिस तरह से गिरफ्तारी की गई मुख्यमंत्री की वो गलत है. इस पर चुनाव को आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जो आंदोलन आज शुरू हुआ है, वो आगे और बढ़ेगा. शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद व नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं को हम आमंत्रित कर रहे हैं. हम आईटीओ स्थित शहीद पार्क पहुंचेंगे और वहां इस तानाशाही को बचाने के खिलाफ, देश को बचाने के लिए संकल्प लेंगे.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें

वहीं, 24 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री का पुतला दहन पूरी दिल्ली में किया जाएगा. इसके अलावा 25 मार्च यानी होली पर हम सभी होली के कार्यक्रमों को स्थगित कर रहे हैं. इस दिन आप नेता, जनता के बीच जाएंगे और उनको यह बताने की कोशिश करेंगे की देश को बचाने के लिए इस लड़ाई की क्यों जरूरत है. इसके बाद 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार रात सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें-'मेरा भाई नहीं कर सकता कोई घोटाला, गिरफ्तारी से पहले मां से मिले', केजरीवाल की अरेस्टिंग पर भड़की बहन रंजना गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में आप नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का होली के कार्यक्रम को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में लोग सड़क पर उतरे. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है और कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद भी जिस तरह से गिरफ्तारी की गई मुख्यमंत्री की वो गलत है. इस पर चुनाव को आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए. जो आंदोलन आज शुरू हुआ है, वो आगे और बढ़ेगा. शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद व नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं को हम आमंत्रित कर रहे हैं. हम आईटीओ स्थित शहीद पार्क पहुंचेंगे और वहां इस तानाशाही को बचाने के खिलाफ, देश को बचाने के लिए संकल्प लेंगे.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के लोगों ने कहा- ईमानदार हैं तो जांच का सामना करें

वहीं, 24 मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री का पुतला दहन पूरी दिल्ली में किया जाएगा. इसके अलावा 25 मार्च यानी होली पर हम सभी होली के कार्यक्रमों को स्थगित कर रहे हैं. इस दिन आप नेता, जनता के बीच जाएंगे और उनको यह बताने की कोशिश करेंगे की देश को बचाने के लिए इस लड़ाई की क्यों जरूरत है. इसके बाद 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. बता दें कि गुरुवार रात सीएम केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें-'मेरा भाई नहीं कर सकता कोई घोटाला, गिरफ्तारी से पहले मां से मिले', केजरीवाल की अरेस्टिंग पर भड़की बहन रंजना गुप्ता

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.