ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, जबरन वसूली का है आरोप - AAP MLA NARESH BALYAN ARRESTED

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है. वर्ष 2023 में मुकदमा दर्जा हुआ था.

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान
आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान (ETV Bharat ( File Photo ))
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया है. वर्ष 2023 में दर्ज वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम नरेश बालियान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जबरन वसूली का आरोप: दरअसल, आप विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत का ऑडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस ऑडियो के ही आधार पर क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को हिरासत में लिया है. इस कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में रह रहा है.

नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप वायरल: बता दें कि नरेश बालियान का गैंगस्टर के साथ कथित बातचीत ऑडियो भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो को केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने ऑडियो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके खास विधायक नरेश बालियान के द्वारा दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही है.

ऑडियो क्लिप फर्जी है: वायरल हो रहे ऑडियो को नरेश बालियान ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा, "जिसने झूठी क्लिप फैलाई है सब को नोटिस भिजवाकर कानूनी कार्रवाई कर रहा हूं. मैं कांग्रेस नहीं हूं, ध्यान रखना झूठ फैलाने वाले कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें."

आप और भाजपा के दरमियान आरोप-प्रत्यारोपः बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से जबरन वसूली करने का आरोप लगाया. और इस मामले में ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया है. वर्ष 2023 में दर्ज वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम नरेश बालियान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जबरन वसूली का आरोप: दरअसल, आप विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत का ऑडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस ऑडियो के ही आधार पर क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को हिरासत में लिया है. इस कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में रह रहा है.

नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप वायरल: बता दें कि नरेश बालियान का गैंगस्टर के साथ कथित बातचीत ऑडियो भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो को केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने ऑडियो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके खास विधायक नरेश बालियान के द्वारा दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही है.

ऑडियो क्लिप फर्जी है: वायरल हो रहे ऑडियो को नरेश बालियान ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा, "जिसने झूठी क्लिप फैलाई है सब को नोटिस भिजवाकर कानूनी कार्रवाई कर रहा हूं. मैं कांग्रेस नहीं हूं, ध्यान रखना झूठ फैलाने वाले कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें."

आप और भाजपा के दरमियान आरोप-प्रत्यारोपः बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से जबरन वसूली करने का आरोप लगाया. और इस मामले में ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 30, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.