ETV Bharat / bharat

'आप' के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू भाजपा में हुए शामिल - AAP MP Sushil Kumar Rinku Joins BJP - AAP MP SUSHIL KUMAR RINKU JOINS BJP

AAP MP Sushil Kumar Rinku Joins BJP : लोक सभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच नेताओं का एक दूसरे दलों में जाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पंजाब से 'आप' के एक मात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू का है, जो, अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Mar 27, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने रिंकू को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. सुशील के साथ ही जालंधर ईस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूराल भी बीजेपी में शामिल हुए.

रिंकू ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जो विकास के वादे उन्होंने किए थे, उन्हें पूरा करने में पंजाब सरकार ने सहयोग नहीं किया. इस दौरान पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे.

सुशील कुमार रिंकू 'आप' के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं, ऐसे में इसे आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है. सुशील कुमार रिंकू ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है जब 'आप' ने जालंधर से उन्हें टिकट देने की घोषणा कर दी थी.

सांसद रिंकू व विधायक शीतल अंगूराल दोनों ही बुधवार को दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद रहे. सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में भी रह चुके हैं. सांसद बनने से पहले वह जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.

आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2023 में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. यहां से जीत दर्ज करने के बाद वह पिछले एक साल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में समझौते के बावजूद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं शीतल अंगुराल ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था. शीतल अंगुराल के हाथों मिली इस हार के बाद रिंकू 'आप' में शामिल हो गए थे. शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.

इससे पहले मंगलवार को लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बिट्टू का कहना था कि वह पंजाब और केंद्र के बीच के खाई को पाटना चाहते हैं इसलिए बीजेपी में आए हैं.

गौरतलब है कि 'आप' के इन दोनों नेताओं ने ऐसे समय भाजपा में जाने का फैसला किया है जब कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं जहां आप और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आप ने अब तक 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जिनमें रिंकू का नाम भी शामिल था.

ये भी पढ़ें

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस सांसद बिट्टू, बोले- लोगों ने मोदी को दोबारा चुनने का कर लिया है फैसला - Congress MP Bittu Joins BJP

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने रिंकू को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. सुशील के साथ ही जालंधर ईस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूराल भी बीजेपी में शामिल हुए.

रिंकू ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जो विकास के वादे उन्होंने किए थे, उन्हें पूरा करने में पंजाब सरकार ने सहयोग नहीं किया. इस दौरान पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे.

सुशील कुमार रिंकू 'आप' के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं, ऐसे में इसे आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है. सुशील कुमार रिंकू ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है जब 'आप' ने जालंधर से उन्हें टिकट देने की घोषणा कर दी थी.

सांसद रिंकू व विधायक शीतल अंगूराल दोनों ही बुधवार को दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद रहे. सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में भी रह चुके हैं. सांसद बनने से पहले वह जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.

आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2023 में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. यहां से जीत दर्ज करने के बाद वह पिछले एक साल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में समझौते के बावजूद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं शीतल अंगुराल ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था. शीतल अंगुराल के हाथों मिली इस हार के बाद रिंकू 'आप' में शामिल हो गए थे. शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.

इससे पहले मंगलवार को लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बिट्टू का कहना था कि वह पंजाब और केंद्र के बीच के खाई को पाटना चाहते हैं इसलिए बीजेपी में आए हैं.

गौरतलब है कि 'आप' के इन दोनों नेताओं ने ऐसे समय भाजपा में जाने का फैसला किया है जब कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं जहां आप और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आप ने अब तक 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जिनमें रिंकू का नाम भी शामिल था.

ये भी पढ़ें

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस सांसद बिट्टू, बोले- लोगों ने मोदी को दोबारा चुनने का कर लिया है फैसला - Congress MP Bittu Joins BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.