ETV Bharat / bharat

संजय सिंह की मां बोलीं- मेरा दिल जानता है कितनी खुश हूं..., AAP बोली- शेर ज्यादा दिन कैद नहीं किए जा सकते.. - AAPS Sanjay Singh Gets Bail

Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी. वह 6 महीने से जेल में थे. वहीं, अब संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद AAP नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

संजय सिंह को जमानत
संजय सिंह को जमानत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और पीबी वराले की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने जमानत दी है. संजय सिंह अभी ILBS अस्पताल में भर्ती हैं. उनको कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, अब संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा कि "केवल मेरा दिल ही जानता है कि मैं कितनी खुश हूं. जब मेरे निर्दोष बेटे को गिरफ्तार किया गया तो मुझे बहुत दुख और पीड़ा हुई. ये खुशी के आंसू हैं. मेरे बेटे को जेल में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा."

वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने शुद्ध राजनीतिक कारणों से ईडी का दुरुपयोग किया है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन या फिर अरविंद केजरीवाल सबको झूठे आधार पर फेक केस में जेल में रखा हुआ था. आज सच जीता है बीजेपी हारी.

सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि संजय सिंह को जमानत मिल गई है अब वह राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. साथ ही संजय सिंह की जमानत पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि शेर ज़्यादा दिन क़ैद नहीं किए जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''...सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कैसे मान लिया जाए कि एक व्यक्ति ने 11 बयान दिए, आपने उसके 10 बयान नहीं माने और 1 बयान मान लिया जो था संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें जेल में डाल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या कोई पैसा बरामद हुआ या कुर्की हुई. ईडी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. आज लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है.

राघव चढ्ढा ने कहा कि आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती.

बीजेपी की प्रतिक्रिया:

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर कहा कि "कानून अपना काम कर रहा है. मुझे उन शर्तों को सत्यापित करने की ज़रूरत है जिनके तहत उन्हें जमानत दी गई थी. जहां तक ​​मुझे जानकारी है, उन्हें इस मामले पर मीडिया से बात न करने का निर्देश दिया गया है."

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और पीबी वराले की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने जमानत दी है. संजय सिंह अभी ILBS अस्पताल में भर्ती हैं. उनको कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, अब संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा कि "केवल मेरा दिल ही जानता है कि मैं कितनी खुश हूं. जब मेरे निर्दोष बेटे को गिरफ्तार किया गया तो मुझे बहुत दुख और पीड़ा हुई. ये खुशी के आंसू हैं. मेरे बेटे को जेल में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा."

वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने शुद्ध राजनीतिक कारणों से ईडी का दुरुपयोग किया है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन या फिर अरविंद केजरीवाल सबको झूठे आधार पर फेक केस में जेल में रखा हुआ था. आज सच जीता है बीजेपी हारी.

सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि संजय सिंह को जमानत मिल गई है अब वह राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. साथ ही संजय सिंह की जमानत पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि शेर ज़्यादा दिन क़ैद नहीं किए जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''...सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कैसे मान लिया जाए कि एक व्यक्ति ने 11 बयान दिए, आपने उसके 10 बयान नहीं माने और 1 बयान मान लिया जो था संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें जेल में डाल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या कोई पैसा बरामद हुआ या कुर्की हुई. ईडी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. आज लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है.

राघव चढ्ढा ने कहा कि आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती.

बीजेपी की प्रतिक्रिया:

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर कहा कि "कानून अपना काम कर रहा है. मुझे उन शर्तों को सत्यापित करने की ज़रूरत है जिनके तहत उन्हें जमानत दी गई थी. जहां तक ​​मुझे जानकारी है, उन्हें इस मामले पर मीडिया से बात न करने का निर्देश दिया गया है."

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.