नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदतमीजी की घटना पर पहली बार पार्टी की ओर से बयान आया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी बेहद ही निंदनीय है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. पार्टी बदतमीजी करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करती है. खुद अरविंद केजरीवाल ने इसे गंभीरता से लिया है.
संजय सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं. ड्राइंग रूम में वह अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहीं थी. इस दौरान उनके साथ बेहद निंदनीय घटना हुई. इस बीच बिभव कुमार वहां पहुंचे और स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता और बदतमीजी की. सीएम केजरीवाल ने इस पूरी घटना पर खुद संज्ञान लिया है. इसमें वह खुद सख्त कार्रवाई करेंगे. स्वाति मालीवाल हमारी पुरानी साथी हैं. उन्होंने महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी है. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है. पार्टी बदतमीजी करने वाले ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है.
ये भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल मामले के बाद सुर्खियों में आ गए दिल्ली के ये पूर्व चीफ सेक्रेटरी, जानिए क्या हुआ था 6 साल पहले
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की गई है. इस घटना के बाद से राजनीतिक सियासत भी गरम हो गई. भाजपा के नेता खुद को स्वाति मालीवाल के साथ होने की बात कहते हुए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे थे. आम आदमी पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था. मंगलवार को संजय सिंह ने इस विषय पर बयान दिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : महिला सांसद के साथ मारपीट पर सीएम केजरीवाल चुप्पी क्यों साधे हुए हैं - दिल्ली महिला बीजेपी