ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ? - आप और कांग्रेस में सीट शेयरिंग

AAP Congress Alliance : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है और हरियाणा समेत कई राज्यों में सीटों के बंटवारे की आज जानकारी दी गई. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. लेकिन ये बड़ा सवाल है कि क्या आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर इस सीट को फतह कर पाएगी ?

AAP Congress Alliance Loksabha Elections 2024 Haryana Kurukshetra INDIA Alliance Bjp Modi Loksabha Chunav
कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ?
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:55 PM IST

कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ : बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर INDI गठबंधन बनाया था. हालांकि इस बीच अलायंस को कई झटके भी लगे. लेकिन चुनाव के पहले सीट शेयरिंग को लेकर पहले समाजवादी पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की सहमति बन गई है. आज चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की और सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया. अगर हरियाणा की बात करें तो राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से एक सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दी है. ये सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट है. पर सवाल है कि क्या दोनों पार्टियां मिलकर यहां जीत का परचम लहरा पाएगी.

बीजेपी को फायदा ! : ईटीवी भारत ने इस बारे में कई वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत की है. वरिष्ठ पत्रकार विनोद मैहला ने बताया कि उन्होंने पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव कवर किए हैं. उन्होंने अपने तजुर्बे से बताया कि INDI गठबंधन ने आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट दे तो दी है लेकिन कुरुक्षेत्र लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा मिलेगा. दरअसल आम आदमी पार्टी का कुरुक्षेत्र लोकसभा में कोई ऐसा संभावित उम्मीदवार नहीं है, जो यहां से सीट निकाल पाए, इसका सीधा फायदा बीजेपी को होता हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि अभी चुनाव में कुछ समय बाकी है और देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार यहां से बनाती है. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 10 की 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए था क्योंकि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में इतना जनाधार नहीं है.

कौन बनेगा AAP का उम्मीदवार ? : वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामपाल शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार यहां से जीत सकता है क्योंकि यहां पर थोड़ा असर आम आदमी पार्टी का है. साथ ही गठबंधन होने के चलते उसे कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी हासिल होगा. हालांकि हार-जीत उम्मीदवार पर भी निर्भर करती है, ऐसे में देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार चुनती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस समय आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरे संभावित चेहरा अनुराग ढांडा है जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. अनुराग जाट समुदाय से होने के चलते यहां पर अच्छा जन समर्थन हासिल कर सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से तीसरा संभावित चेहरा बलबीर सैनी है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सैनी समाज का काफी दबदबा देखने को मिलता है.

AAP पार्टी में खुशी की लहर : वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित हिंदुस्तानी ने बताया कि फैसले से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों पर चलकर प्रदेश को विकास की नई गति पर ले जाएगी. जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में विकास किया है, उसी मॉडल पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी काम करेगी. वहीं स्थानीय निवासी कृष्ण लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में इतना जन समर्थन नहीं है, ऐसे में बीजेपी को फायदा मिलेगा. लेकिन देखने वाली बात होगी कि आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा से किस उम्मीदवार को टिकट देती है.

"बीजेपी घबराई हुई है" : INDI गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा के टिकटों के समझौते को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है. इस फॉर्मूले से बीजेपी घबराई हुई है. अब डर के मारे बीजेपी अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करना चाहती है. संवैधानिक संस्थाओं को बचाने का ये चुनाव है. देश को बचाने का चुनाव है.

"बीजेपी घबराई हुई है"

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले अनुराग ढांडा, "गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल की है, हमारी कोई ब्रांच नहीं है, नकलचियों से सावधान"

कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़ : बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर INDI गठबंधन बनाया था. हालांकि इस बीच अलायंस को कई झटके भी लगे. लेकिन चुनाव के पहले सीट शेयरिंग को लेकर पहले समाजवादी पार्टी और फिर आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की सहमति बन गई है. आज चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की और सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया. अगर हरियाणा की बात करें तो राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से एक सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने दी है. ये सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट है. पर सवाल है कि क्या दोनों पार्टियां मिलकर यहां जीत का परचम लहरा पाएगी.

बीजेपी को फायदा ! : ईटीवी भारत ने इस बारे में कई वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत की है. वरिष्ठ पत्रकार विनोद मैहला ने बताया कि उन्होंने पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव कवर किए हैं. उन्होंने अपने तजुर्बे से बताया कि INDI गठबंधन ने आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट दे तो दी है लेकिन कुरुक्षेत्र लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा मिलेगा. दरअसल आम आदमी पार्टी का कुरुक्षेत्र लोकसभा में कोई ऐसा संभावित उम्मीदवार नहीं है, जो यहां से सीट निकाल पाए, इसका सीधा फायदा बीजेपी को होता हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि अभी चुनाव में कुछ समय बाकी है और देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार यहां से बनाती है. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को 10 की 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए था क्योंकि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में इतना जनाधार नहीं है.

कौन बनेगा AAP का उम्मीदवार ? : वहीं वरिष्ठ पत्रकार रामपाल शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार यहां से जीत सकता है क्योंकि यहां पर थोड़ा असर आम आदमी पार्टी का है. साथ ही गठबंधन होने के चलते उसे कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी हासिल होगा. हालांकि हार-जीत उम्मीदवार पर भी निर्भर करती है, ऐसे में देखना होगा कि आम आदमी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार चुनती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस समय आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरे संभावित चेहरा अनुराग ढांडा है जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. अनुराग जाट समुदाय से होने के चलते यहां पर अच्छा जन समर्थन हासिल कर सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से तीसरा संभावित चेहरा बलबीर सैनी है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर सैनी समाज का काफी दबदबा देखने को मिलता है.

AAP पार्टी में खुशी की लहर : वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित हिंदुस्तानी ने बताया कि फैसले से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों पर चलकर प्रदेश को विकास की नई गति पर ले जाएगी. जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में विकास किया है, उसी मॉडल पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी काम करेगी. वहीं स्थानीय निवासी कृष्ण लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में इतना जन समर्थन नहीं है, ऐसे में बीजेपी को फायदा मिलेगा. लेकिन देखने वाली बात होगी कि आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा से किस उम्मीदवार को टिकट देती है.

"बीजेपी घबराई हुई है" : INDI गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा के टिकटों के समझौते को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि बहुत मजबूत गठबंधन हुआ है. इस फॉर्मूले से बीजेपी घबराई हुई है. अब डर के मारे बीजेपी अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करना चाहती है. संवैधानिक संस्थाओं को बचाने का ये चुनाव है. देश को बचाने का चुनाव है.

"बीजेपी घबराई हुई है"

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत से बोले अनुराग ढांडा, "गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल की है, हमारी कोई ब्रांच नहीं है, नकलचियों से सावधान"

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.