चंडीगढ़: पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद हरियाणा में भी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. पंजाब में जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी 13 सीटों पर दावेदारी जताई है. पंजाब कांग्रेस के नेता भी आप के साथ जाने को तैयार नहीं हैं. हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सभी सीटों पर दावेदारी जताते हुए कहा है कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं, गठबंधन की जरूरत नहीं है. अब, आम आदमी पार्टी इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रही है. वहीं, विपक्ष गठबंधन पर तंज कस रहा है.
हरियाणा में इंडिया गठबंधन बीच मझधार में!: पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अब बस इसका औपचारिक ऐलान का ही इंतजार है. वहीं, अब इसका असर पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी अब इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन खटाई में पड़ता दिखाई देता है.
हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम- भूपेंद्र हुड्डा: यहां भी खुद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मोर्चा संभाला है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. यहां गठबंधन की जरूरत नहीं है. भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन पत्र लेने का काम भी शुरू कर दिया है. ताकि किसी को मलाल ना रहे उन्हें मौका नहीं मिला. भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में संगठन बना हुआ है 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनी हुई है. हरियाणा में INDIA गठबंधन के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में किसी से भी गठबंधन की जरूरत नहीं है.
हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: वहीं, इस मामले पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भूपेंद्र हुड्डा पर ही पलटवार करते हुए कहा कि इसका फैसला भूपेंद्र हुड्डा के हाथ में नहीं है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, लेकिन लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर सुशील गुप्ता ने कहा कि यह तो हर पार्टी कहती है कि वो चुनाव लड़ने में सक्षम है. लेकिन, इसका फैसला भूपेंद्र हुड्डा नहीं कर सकते. इसका फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगी.
इंडिया गठबंधन पर हरियाणा के डिप्टी सीएम का तंज: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के सामने राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर कोई चुनौती नहीं है क्योंकि आज पूरा विपक्षी गठबंधन बिखरा हुआ नजर आता है. उन्होंने कहा कि एक साथ कमरे में बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन कमरे से बाहर निकलकर आपस में ही लड़ते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में तो खुद कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है एक फादर सन ग्रुप है, एक एसआरके ग्रुप है इसके अलावा भी कई ग्रुप है. इंडिया गठबंधन आपस में ही बंटा हुआ है. इसलिए सरकार के सामने कोई चुनौती नहीं है.
क्या हरियाणा में भी इंडिया गठबंधन में दरार?: राजनीतिक विश्लेषक के अनुसार INDIA गठबंधन के तहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ यहां मुख्य तौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही अपनी मौजूदगी रखती है, लेकिन इन तमाम राज्यों में अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई समझौता नहीं हो पाया है. अब तो दोनों ही पार्टियों के नेता खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों पार्टी के नेता अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले बिहार और बंगाल के बाद यहां भी इंडिया गठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कितनी कांग्रेस ?, पार्टी के कार्यकर्ता ने कांग्रेस विधायक से सरेआम पूछ डाला सीधा सवाल