ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी ने असम में लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 3 प्रत्याशी, इंडिया गठबंधन पर बढ़ा खतरा - असम में लोकसभा चुनाव

AAP fields 3 candidates In Assam: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए असम में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. आप ने उम्मीद जताई है कि इंडिया गठबंधन उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 4:40 PM IST

असम में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी के अपने तीन उम्मीदवार उतारने से इंडिया गठबंधन को खतरा और बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम बचा है और तैयारी ज्यादा करनी है.

इंडिया गठबंधन से बात करके हम लोग थक गए लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमें तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने में अपना समर्थन देगा. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी बिना किसी अन्य पार्टी के सहयोग से चुनाव लड़ना चाहती है. दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

इस बीच बृहस्पतिवार को संदीप पाठक ने असम में लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से असम के डिब्रूगढ़ लोकसभा से मनोज धनवर, गुवाहाटी लोकसभा से भवेंद्र चौधरी और सोनितपुर लोकसभा से ऋषिराज को प्रत्याशी नियुक्त किया गया है.

संदीप पाठक का कहना है कि असम में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि हम जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. क्योंकि समय बहुत कम है. पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह इंडिया अलायंस के साथ है. लेकिन हमारा टारगेट चुनाव लड़ना और जीतना है. इसके लिए समय रहते सारे अलायंस से संबंधित डिस्कशन जल्द से जल्द करके निर्णय लिया जाना बहुत जरूरी है.

असम में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी के अपने तीन उम्मीदवार उतारने से इंडिया गठबंधन को खतरा और बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम बचा है और तैयारी ज्यादा करनी है.

इंडिया गठबंधन से बात करके हम लोग थक गए लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमें तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने में अपना समर्थन देगा. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी बिना किसी अन्य पार्टी के सहयोग से चुनाव लड़ना चाहती है. दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

इस बीच बृहस्पतिवार को संदीप पाठक ने असम में लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से असम के डिब्रूगढ़ लोकसभा से मनोज धनवर, गुवाहाटी लोकसभा से भवेंद्र चौधरी और सोनितपुर लोकसभा से ऋषिराज को प्रत्याशी नियुक्त किया गया है.

संदीप पाठक का कहना है कि असम में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि हम जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. क्योंकि समय बहुत कम है. पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह इंडिया अलायंस के साथ है. लेकिन हमारा टारगेट चुनाव लड़ना और जीतना है. इसके लिए समय रहते सारे अलायंस से संबंधित डिस्कशन जल्द से जल्द करके निर्णय लिया जाना बहुत जरूरी है.

Last Updated : Feb 8, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.