अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में 12वीं के एक परीक्षा केंद्र पर अंग्रेजी पेपर की प्रतियां उपलब्ध कराने आए, एक गुप्त पुलिसकर्मी को अकोला जिले की पातुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. यह युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि यह युवक 12वीं में पढ़ने वाली अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर आया था.
हैरानी की बात यह है कि यह युवक पातुर तालुका के शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर पुलिस की वर्दी में आया था. केंद्र पर पहुंचकर जब उसने पुलिस अधिकारियों को गलत तरीके से सलाम किया, तो अधिकारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बने युवक के पास से अंग्रेजी विषय की गाइड बरामद की, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया. फिलहाल 12वीं के पेपर चल रहे हैं और पेपर में किसी भी तरह की नकल न हो, इसलिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. पुलिस की कड़ी निगरानी और विभिन्न दस्तों की छापेमारी कार्रवाई के कारण नकल संभव नहीं हो पा रही है. हालांकि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद युवक ने अपनी बहन को नकल कराने का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. पातुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक, किशोर शेलके ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सलामी देने वाला फर्जी पुलिसकर्मी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक गाइड मिली. इसके लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.