हावेरी: कर्नाटक के कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच हावेरी जिले के मदापुरा गांव से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां भारी बारिश के चलते एक घर की छत ढह गई. इस हादसे में जुड़वां बहनें और एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, तीन अन्य परिवार के सदस्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सावनूर तालुका के मदापुरा गांव में एक परिवार गुरुवार रात घर में सो रहा था. रात 2:30 बजे के आसपास अचानक घर की छत उनके ऊपर आ गिरी. इस हादसे दो वर्षीय जुड़वा बहनें अमूल्या और अनुश्री और 30 साल की एक महिला चन्नम्मा की मौत हो गई. उसी घर के 3 अन्य सदस्य मुथप्पा, सुनीता और येल्लम्मा घायल हैं. मुथप्पा की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे हावेरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
घटना के बारे में हावेरी डीसी विजया महंतेश दानम्मानवर ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में भारी बारिश का यह रिकॉर्ड है. उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने तहसीलदार को निर्देश दिया है कि अगर बारिश के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में या ढहने वाले घर हैं, तो उनकी पहचान की जानी चाहिए और उस घर के सदस्यों को रात में रिश्तेदारों या पड़ोसियों या स्कूलों के घरों में सुलाना चाहिए.
इस हादसे के बाद पूर्व विधायक अज्जमपीरा कादरी, एसी मुहम्मद अजीज ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. राज्य में इस साल सामान्य से अधिक बारिश हो रही है. तटीय और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क धंसने से लोगों की मौत और घायल होने की खबरें हैं. उत्तर कन्नड़ जिले में पहाड़ी ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं.
ये भी पढे़ं-