ETV Bharat / bharat

बिहार में 1 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से खरीदकर दिल्ली में बेचता था - Charas Recovered In Bettiah

बिहार में चरस तस्करों का गिरोह सक्रिय है. ये लोग नेपाल से चरस खरीदकर यूपी के रास्ते दिल्ली में ले जाकर बेचते हैं. पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर सिंडिकेट का खुलासा करने में लगी है. पढ़ें, विस्तार से.

बरामद चरस.
बरामद चरस.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 4:26 PM IST

नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): बिहार के नरकटियागंज में पुलिस ने लगभग 10 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लेकर दिल्ली जा रहा था. शिकारपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान हरदिया चौक नहर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.

गश्ती के दौरान मिली कामयाबी: मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के हरदिया चौक नहर के पास का है. शिकारपुर थाने की पुलिस हरदिया चौक के समीप गश्ती कर रही थी. नहर के पास पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. युवक की पीठ पर एक बैग था. उसकी संदेहास्पद हरकत को देखते हुए पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. जब तलाशी ली तो बैग में से चरस बरामद हुआ. 22 पैकेट में चरस रखा गया था. वजन करने पर 10.164 किलोग्राम चरस निकला.

बरामद चरस.
बरामद चरस.

पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र बरगजवा के रहने वाले मोहम्मद सगीर के रूप में की गई. नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पूरे सिंडिकेट के उद्भेदन के लिए कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों की पहचान की गई है जो नेपाल से तस्करी कर माल को उत्तर प्रदेश के रास्ते महानगरों तक पहुंचाते हैं. इनपर कार्रवाई की जाएगी.

"गश्ती के दौरान पुलिस ने 10.164 किलोग्राम चरस बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर पता चला कि वह नेपाल से चरस खरीदकर दिल्ली में ले जाकर बेचने का काम करता है."- जयप्रकाश सिंह, डीएसपी, नरकटियागंज

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: 2.60 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक महिला तस्कर भी शामिल

नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): बिहार के नरकटियागंज में पुलिस ने लगभग 10 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लेकर दिल्ली जा रहा था. शिकारपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान हरदिया चौक नहर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.

गश्ती के दौरान मिली कामयाबी: मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के हरदिया चौक नहर के पास का है. शिकारपुर थाने की पुलिस हरदिया चौक के समीप गश्ती कर रही थी. नहर के पास पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. युवक की पीठ पर एक बैग था. उसकी संदेहास्पद हरकत को देखते हुए पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. जब तलाशी ली तो बैग में से चरस बरामद हुआ. 22 पैकेट में चरस रखा गया था. वजन करने पर 10.164 किलोग्राम चरस निकला.

बरामद चरस.
बरामद चरस.

पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र बरगजवा के रहने वाले मोहम्मद सगीर के रूप में की गई. नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पूरे सिंडिकेट के उद्भेदन के लिए कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों की पहचान की गई है जो नेपाल से तस्करी कर माल को उत्तर प्रदेश के रास्ते महानगरों तक पहुंचाते हैं. इनपर कार्रवाई की जाएगी.

"गश्ती के दौरान पुलिस ने 10.164 किलोग्राम चरस बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर पता चला कि वह नेपाल से चरस खरीदकर दिल्ली में ले जाकर बेचने का काम करता है."- जयप्रकाश सिंह, डीएसपी, नरकटियागंज

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: 2.60 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक महिला तस्कर भी शामिल

Last Updated : Mar 13, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.