रामनगर: मंगलवार देर शाम रामनगर से कुमाऊं की तरफ जा रही बस अल्मोड़ा जिले के सौराल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. देर शाम रामनगर से कुमाऊं के लिए जा रही जीएमओयू (गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड) की बस मोहन क्षेत्र से ऊपर जाकर अल्मोड़ा जिले के सौराल क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई.
जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें 12 से ज्यादा यात्री सवार बताए जा रहे हैं. हादसे के दौरान गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. चश्मदीदों के द्वारा बताया जा रहा है कि बस आगे से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया. जब तक ड्राइवर स्टेयरिंग संभालता ये बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई. बाइक सवार तो बच गया, लेकिन बस पलट गई.
बताया जा रहा है कि बस में 12 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस पलटने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने बस से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला. गनीमत रही कि हादसे बाद भी सभी यात्री सुरक्षित थे. किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.
2 दिन पहले टला था बड़ा हादसा: 2 दिन पूर्व भी अल्मोड़ा जिले में सराईखेत से दिल्ली जा रही बस खाई में गिरने से बाल बाल बची थी. गनीमत रही कि चालक ने ऐन वक्त पर बस को नियंत्रित कर लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था. यहां बस चालक को बस दूसरे वाहन को पास देने के चक्कर में कच्चे में उतारनी पड़ी थी. गीली मिट्टी होने के कारण बस खाई की ओर चली गई थी. चालक ने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया था. घटना को देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी. बस को जेसीबी की मदद से निकालकर रामनगर डिपो लाया गया था. इस बस में तब 34 यात्री सवार थे. दो में यह दूसरी दुर्घटना है.
ये भी पढ़ें: देखते ही देखते खाई की तरफ लुढ़कने लगी रोडवेज बस, तभी हुआ 'चमत्कार', बची यात्रियों की जान