ETV Bharat / bharat

हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू - Haridwar Sidcul Factory Fire

Fire in SIDCUL factory in Haridwar हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. थर्मोकोल की प्लेटें और इसी तरह की सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता देख पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां भेजीं. तब जाकर कई घंटों की मशक्कत से आग बुझाई जा सकी.

Fire in SIDCUL factory
हरिद्वार में आग (Photo- Haridwar Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 9:00 AM IST

सिडकुल की फैक्ट्री में आग लगी (Video- Haridwar Police)

हरिद्वार: शहर क्षेत्र के सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस फैक्ट्री में थर्मोकोल की प्लेटें वह अन्य आइटम बनाये जाते थे. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को भुझाने के लिए हरिद्वार, भेल, सिडकुल, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी.

हरिद्वार की फैक्ट्री में लगी आग: वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री में पैकेजिंग का कार्य होता है. थर्माकोल आदि सेंसिटिव आइटम थे. थर्मोकोल के सामान के आग पकड़ते ही आग बहुत तेजी से फैल गई. जैसे ही हमें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, उसी के आधार पर हमारे द्वारा 8 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गयीं. गाड़ियों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बुझाई आग: एसपी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां ऋषिकेश से भी आईं. फैक्ट्री के अंदर कोई भी आदमी नहीं फंसा हुआ है. इस बात को कन्फर्म कर लिया गया है. वहीं इस फैक्ट्री के आसपास जो अन्य फैक्ट्रियां हैं, वहां पर आग न फैले इसको लेकर चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा दी गईं. इसी के साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं अत्यधिक हो जाती हैं. यही कारण है कि इन दिनों काफी एहतियात बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख, नुकसान देख मालिक को लगा सदमा

सिडकुल की फैक्ट्री में आग लगी (Video- Haridwar Police)

हरिद्वार: शहर क्षेत्र के सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस फैक्ट्री में थर्मोकोल की प्लेटें वह अन्य आइटम बनाये जाते थे. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका. फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को भुझाने के लिए हरिद्वार, भेल, सिडकुल, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी थी.

हरिद्वार की फैक्ट्री में लगी आग: वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री में पैकेजिंग का कार्य होता है. थर्माकोल आदि सेंसिटिव आइटम थे. थर्मोकोल के सामान के आग पकड़ते ही आग बहुत तेजी से फैल गई. जैसे ही हमें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, उसी के आधार पर हमारे द्वारा 8 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गयीं. गाड़ियों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की.

फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने बुझाई आग: एसपी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां ऋषिकेश से भी आईं. फैक्ट्री के अंदर कोई भी आदमी नहीं फंसा हुआ है. इस बात को कन्फर्म कर लिया गया है. वहीं इस फैक्ट्री के आसपास जो अन्य फैक्ट्रियां हैं, वहां पर आग न फैले इसको लेकर चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा दी गईं. इसी के साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं अत्यधिक हो जाती हैं. यही कारण है कि इन दिनों काफी एहतियात बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख, नुकसान देख मालिक को लगा सदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.